बॉलीवुड के लीजेंड्री एक्टर्स में से एक नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) को उनकी बेमिसाल एक्टिंग स्किल्स के लिए जाना जाता है. नसीर अपनी एक्टिंग के लिए देश के सर्वोच्च पद्मश्री और पद्म भूषण जैसे अवार्ड्स से नवाजे जा चुके हैं. नसीरुद्दीन शाह ने फिल्ममेकर श्याम बेनेगल की फिल्म ‘निशांत’ से साल 1975 में डेब्यू किया था. नसीर साहब ने इस फिल्म से जुड़ा एक बेहद इंट्रेस्टिंग किस्सा एक बार जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में सुनाया था. 




नसीरुद्दीन शाह की मानें तो वो दिखने में खूबसूरत नहीं थे, ऐसे में एक दिन उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें यह कहते हुए छोड़ दिया कि तुम बॉलीवुड फिल्मों के हीरो की तरह सुंदर नहीं हो. नसीरुद्दीन शाह ने आगे बताया कि सुंदर ना होने की वजह से ही श्याम बेनेगल ने उन्हें अपनी फिल्म में ब्रेक दिया था क्योंकि जैसा किरदार हीरो के तौर पर चाहिए था मैं उसके लिए फिट बैठता था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नसीरुद्दीन शाह ने अपने से उम्र में 15 साल बड़ी लड़की से शादी कर ली थी. 


नसीरुद्दीन ने यह शादी परवीना मुराद से की थी. कहते हैं कि इस शादी से नसीरुद्दीन के घर वाले बेहद नाराज़ हुए थे. शादी के महज एक साल बाद ही इनकी बच्ची हुई और कहते हैं कि नसीरुद्दीन और परवीना आपसी झगड़ों के चलते अलग हो गए. इसके बाद नसीरुद्दीन शाह ने अपनी लाइफ को एक तरह से यूटर्न देते हुए नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा ज्वाइन किया और फिल्मों की दुनिया में खो गए. 


 



आपको बता दें कि नसीरुद्दीन शाह ने दूसरी शादी एक्ट्रेस रत्ना पाठक से की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह शादी साल 1982 में हुई थी. इस शादी से नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक को दो बेटे इमाद और विवान हैं. बात यदि फिल्मों की करें तो नसीरुद्दीन शाह को ए वेडनेसडे, द डर्टी पिक्चर, इश्कियां, मासूम, जाने भी दो यारों, सरफ़रोश, त्रिदेव, कभी हां कभी ना के लिए आज भी याद किया जाता है.


ये भी पढ़ें: 


Salman Khan के साथ कई फिल्मों में दिखा था ये एक्टर, गंभीर बीमारी से कम उम्र में ही हो गई थी मौत


अब ऐसी दिखती हैं 'लाल दुप्पटे वाली' एक्ट्रेस Ritu Shivpuri, 28 साल बाद इतना बदल गया लुक