Bhabi Ji Ghar Par Hain Cast: बात आज कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hain) में अंगूरी भाभी का किरदार निभा रहीं शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) की जो पिछले पांच सालों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही हैं. हालांकि, अंगूरी भाभी के इस किरदार को पहले एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) निभाया करती थीं. शिल्पा की जबरदस्त एक्टिंग की बदौलत अंगूरी का यह किरदार घर-घर में फेमस हो गया था. हालांकि, मेकर्स से हुए एक विवाद के बाद शिल्पा शिंदे ने 2016 में यह सीरियल छोड़ दिया था और उनकी जगह शुभांगी अत्रे ने नई अंगूरी बनकर मोर्चा संभाला था.
एक बार किसी इंटरव्यू में शुभांगी से शिल्पा शिंदे को लेकर कुछ सवाल किए गए थे. इन सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा था, ‘शिल्पा के शो छोड़ने के बाद से मेरी उनसे मुलाकात नहीं हुई है, हम मिले नहीं हैं लेकिन हमारे बीच कोई दुश्मनी भी नहीं हैं. मैं उनसे जरूर मिलना चाहूंगी.’ यही नहीं शुभांगी अत्रे ने इसके साथ अंगूरी की तारीफ करते हुए यहां तक कहा था कि अंगूरी के किरदार को जीवंत ही शिल्पा ने किया था और मैंने इसे आगे ले जाने का काम किया है. शुभांगी से इस इंटरव्यू के दौरान यह भी पूछा गया कि क्या उनेक पति ने ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार निभाने से उन्हें कभी रोका?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिल्पा शिंदे ने शुभांगी अत्रे को ‘कॉपी कैट’ तक कह दिया था, साथ ही यह बोला था कि अंगूरी भाभी जैसे कपड़े पहनना और मेकअप करना आसान है लेकिन अंगूरी भाबी के किरदार को निभाना मुश्किल है.