एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल(Simi Garewal) की कहानी भी किसी फिल्म से कम नहीं है. सिमी को उनकी फिल्मों से ज़्यादा टीवी शो 'रैंदवू विद सिमी ग्रेवाल' के लिए जाना जाता है. आपको बता दें कि सिमी का जन्म एक फौजी परिवार में हुआ था और उनके पिता इंडियन आर्मी में ब्रिगेडियर थे. आज के इस आर्टिकल में आइये जानते हैं सिमी ग्रेवाल की लाइफ से जुड़े कुछ अनसुने किस्से.




ख़बरों की मानें तो सिमी ग्रेवाल को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था लेकिन उनके घर वाले चाहते थे कि पहले वो खूब पढ़ लिख लें. इसी वजह से सिमी को इंग्लैंड पढ़ने के लिए भेजा गया था. कहते हैं कि फिल्मों में काम करने से पहले सिमी को बहुत पापड़ बेलना पड़े थे. दरअसल, सिमी के घरवाले उनके फिल्मों में आने के खिलाफ थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो घर वालों को मनाने के लिए सिमी ने भूख हड़ताल तक कर दी थी.


सिमी के बारे में एक और बात बड़ी दिलचस्प है. कहते हैं कि सिमी का एक समय अपने पड़ोसी रहे जामनगर के महाराजा के साथ भी अफेयर था. वहीं, क्रिकेटर मंसूर अली खान के साथ सिमी की नज़दीकियां भी किसी से छिपी नहीं थी.




सिमी ग्रेवाल को फिल्मों के साथ ही बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के लिए भी जाना जाता है. ख़बरों की मानें तो सिमी ने लेजेंड्री अभिनेता राज कपूर के साथ ही भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की लाइफ पर भी डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिमी को आज भी इस बात का दुःख रहता है कि वो कभी मान नहीं बन पाईं. बता दें कि सिमी की शादी दिल्ली के एक बड़े बिज़नेसमैन रवि मोहन से हुई थी लेकिन वह टूट गई थी.