कोई MBA तो कोई ग्रेजुएट, इतनी पढ़ी-लिखी है Bhabiji Ghar Par Hain की स्टारकास्ट!
ABP Live | 01 Aug 2022 09:44 AM (IST)
Bhabiji Ghar Par Hain Starcast Education: इस टीवी सीरियल में बेरोजगार दिखाए गए आसिफ शेख भी दिल्ली से इकोनॉमिक्स की पढाई कर चुके हैं.
आसिफ शेख, रोहिताश्व गौड़, शुभांगी अत्रे
Bhabiji Ghar Par Hain Star Cast: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hain) पिछले दिनों हुई एक ट्रेजेडी एक चलते एकाएक चर्चाओं में आ गया था. इस टीवी सीरियल में मलखान का किरदार निभाने वाले दीपेश भान (Deepesh Bhan) की क्रिकेट मैच खेलते समय अचनाक ही डेथ हो गई थी. इस खबर से ना सिर्फ ‘भाबी जी घर पर हैं’ की स्टार कास्ट बल्कि इस सीरियल से जुड़ा हर फैन गहरे सदमे में चला गया था. बहरहाल, आज हम आपको इस टीवी सीरियल में काम करने वाली स्टार कास्ट कितनी पढ़ी लिखी है, इसके बारे में बताने जा रहे हैं.
आपको बता दें कि इस टीवी सीरियल में मनमोहन तिवारी बने रोहिताश्व गौड़, अंगूरी भाभी बनीं शुभांगी अत्रे, विभूति नारायण मिश्रा बने आसिफ शेख (Aasif Sheikh) और दरोगा हप्पू सिंह बने योगेश त्रिपाठी मुख्य भूमिका में नजर आते हैं.
बात करते हैं इस टीवी सीरियल में अंगूरी भाबी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) की तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस ने इंदौर स्थित देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग और एचआर में एम.बी.ए किया हुआ है. वहीं, इस टीवी सीरियल में बेरोजगार दिखाए गए आसिफ शेख भी दिल्ली से इकोनॉमिक्स की पढाई कर चुके हैं. आपको बता दें कि इकोनॉमिक्स की पढ़ाई के बाद आसिफ ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स भी किया था. वहीं, सीरियल में मनमोहन तिवारी के किरदार में नज़र आने वाले रोहिताश्व गौड़ भी ग्रेजुएट हैं.
अब बात कर लेते हैं इस टीवी सीरियल की जान कहे जाने वाले ‘दरोगा हप्पू सिंह’ यानी योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) की जिन्होंने बीएससी मैथमैटिक्स किया हुआ है. बताते चलें कि योगेश अपने चर्चित डायलॉग ‘अरे दादा’ के चलते घर-घर में फेमस हैं.