Trending News: अक्सर इंसानों को अपनी फीलिंग और इमोशन्स दूसरे इंसानों के साथ शेयर करते देखा जाता है. ऐसे में जब हम किसी बेजुबान जीव को अपने इमोशन्स शेयर करते देखते हैं तो हर किसी को बड़ी ही हैरानी होती है. ऐसे वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर देखने को मिल ही जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जो यूजर्स का दिल जीतते नजर आ रहा है.

वीडियो में दो पक्षियों के एक जोड़े को देखा जा रहा है. एक पक्षी अपने जोड़ीदार का ख्याल रखने के लिए अपनी जान की बाजी लगाते देखा जा रहा है. दरअसल वीडियो में देखा जा रहा है कि किसी ने चिड़िया को पकड़ने के लिए एक ट्रिक अपनआई होती है. जिसके तहत उसने एक टोकरी को किसी सहारे से खड़ा रखा होता है और उसके नीचे पके हुए चावल रखे होते हैं.

पार्टनर को बचाने के लिए पक्षी ने जोखिम में डाली जान

ये देख पक्षियों का जोड़ा उसे खाने वहां पहुंच जाता है. लेकिन उस फंदे को देख एक पक्षी आने वाले भविष्य के खतरे को भांप जाता है, जिसके बाद वह अपने पार्टनर को टोकरी के नीचे जाने से रोक देता है और चुपके से जाकर टोकरी के नीचे रखे चावल को उठा कर तेजी से बाहर आने के बाद उसे अपने पार्टनर को खिलाते दिख रहा है.

प्यार की मिसाल कायम कर रहा पक्षी

इसी तरह वह कई बार अपने पार्टनर के लिए चावल निकाल कर लाते देखा जा रहा है. वीडियो ने सोशल मीडिया पर प्यार की एक अलग मिसाल कायम कर दी है. जिसने लाखों यूजर्स का दिल जीत लिया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 32 लाख 35 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. ये देख यूजर्स पक्षी के प्यार की सराहना करते नहीं थक रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंःWatch: नन्हें कलाकार ने बजाई ऐसी धुन, लोग हो गए इस छोटे से बच्चे के फैन

Watch: ऐसी खतरनाक जगह पर युवक करने लगा पुल-अप्स, देखकर उड़ जाएंगे होश