Shilpa Shetty Motivational Post: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) पिछले दो महीने से अपने पति राज कुंद्रा के चलते सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. एक विवाद के चलते राज कुंद्रा (Raj Kundra) 19 जुलाई से ही हिरासत में हैं और फिलहाल उनकी जमानत होने के भी कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं. इस बीच पति की गिरफ़्तारी के बाद से ही शिल्पा पर भी दुखों का पहाड़ सा टूट पड़ा है. बहरहाल, इस बीच शिल्पा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिख खुद को मजबूत दिखाने की कोशिश की है, शिल्पा ने यह पोस्ट हाल ही में अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर लिखी है.
इस पोस्ट में शिल्पा लिखती हैं कि, ‘हमारे विचारों में इतनी ताकत होती है कि यह हमारी लाइफ कैसी होगी यह तक तय कर सकते हैं. हम अपनी सक्सेस को कैसे हैंडल करते हैं और फेलियर से किस तरह डील करते हैं यह हमारे माइंड पर निर्भर करता है. क्या आपका कोई अचीवमेंट आपके सोचने और दूसरों से बातचीत करने के नज़रिए को बदल सकता है ? वहीं, क्या कोई बुरी घटना यह तय कर सकती है कि अब आपके लिए आगे के रास्ते बंद हो चुके हैं. ?’
ये भी पढ़ें
Super Dancer Chapter 4: लाल साड़ी पहन Shilpa Shetty बनीं देसी नागिन, जीभ निकालकर खूब किया डांस