बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) हर बार की तरह लोगों का काफी पसंद आ रहा है. इस शो की अच्छी खास फैन फॉलोविंग हैं. हर हफ्ते शानदार शुक्रवार में शो पर खास मेहमान आते हैं. इस बार इस शो पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और मशहूर कॉरियाग्राफर फराह खान होस्ट अमिताभ बच्चन के मेहमान बनकर पहुंचे हैं. इस शो में दोनों ने साढ़े बारह लाख रुपए जीत लिए हैं.


क्या मिलेगा 25 लाख के सवाल का जवाब?


केबीसी के शानदार शुक्रवार शो का प्रोमो रिलीज हो गया है. इस प्रोमों में दिखाया गया है कि दीपिका और फराह 12.5 लाख रुपए के सवाल का जवाब दे चुके हैं. जिसके बाद बिग बी उनके सामने 25 लाख रुपए का सवाल रखते हैं. अब दीपिका और फराह इस सवाल का सही जवाब दे पाए या नहीं ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा, लेकिन इतना साफ है कि ये एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. शो के दूसरे प्रोमों में दोनों सेलिब्रिटी अमिताभ बच्चन के साथ खूब मस्ती करते दिख रहे हैं.



शो के एक और प्रोमो में दिखाया गया है कि अमिताभ बच्चन कहते हैं कि जब तक हूटर नहीं बजता हम खेलते रहेंगे. इसके बाद हूटर बजने लगने लगता है तभी दीपिका और फराह उनसे थोड़ा और टाइम मांगने लगती हैं और वो बिग बी के सामने वो कई तरह के मजेदार प्रपोजल भी रखती हैं. दीपिका जहां उनके साथ फिल्म करने की बात कहती हैं तो वहीं फराह अमिताभ को अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए कह उठती है. अमिताभ जब उनसे और बोलने के लिए कहते हैं तो फराह अचानक कह उठती हैं आप मेरा एक बच्चा ले लो, ये सुनकर शो में ठहाके लगने लगते हैं.


यह भी पढें


Sidharth Shukla ही नहीं Bigg Boss का हिस्सा रहे ये Celebs भी इस दुनिया को कह चुके हैं अलविदा, कुछ की उम्र तो बहुत कम थी


Relationship Tips: रिलेशनशिप में चाहते हैं खुशहाली लाना, आज ही अपने पार्टनर से करें यह चार वादे


Health Hazards of Processed Food: दिल की सेहत का रखना है ध्यान तो हफ्ते में एक बार भी फास्ट फूड का सेवन पहुंचा सकता है नुकसान