BJP MLA Abhijeet Singh Sanga on Irfan Solanki: कानपुर से सपा विधायक इरफान सोलंकी की तरफ से विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरा दिए जाने की मांग पर विवाद शुरू हो गया है. कानपुर से ही बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने इसको लेकर सपा विधायक पर जोरदार हमला बोला है. सांगा ने साफ कहा कि इबादत के लिए इतनी सारी मस्जिदें बनी हुई हैं. फिर विधानसभा में इसकी क्या ज़रूरत है. सांगा ने कहा कि इरफान सोलंकी का ये बयान वोटरों को बरगलाने के लिए कोशिश है. 


सपा विधायक की सफाई
वहीं, सांगा के आरोपों पर सपा विधायक ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र में कौन से चुनाव होने जा रहे हैं. यूपी में चुनाव ज़रूर हैं, लेकिन मेरा बयान सियासत से न जोड़ा जाए. इसमें हिन्दू-मुस्लिम ढूंढने की कोशिश ना की जाए.


क्या है सोलंकी की मांग
गौरतलब है कि सपा विधायक इरफान सोलंकी ने विधानसभा अध्यक्ष हृद्य नारायण दीक्षित से सदन में नमाज के लिए प्रेयर रूम की मांग की है. उन्होंने कहा कि विधानसभा में इबादत के लिए एक कमरा बना देने से किसी को परेशानी नहीं होगी. सपा विधायक ने कहा, "इबादत भी जरूरी है और विधानसभा सत्र भी जरूरी है. विधानसभा में प्रार्थना के लिए बने जगह बननी चाहिए." सोलंकी ने कहा कि मुस्लिम विधायकों को सत्र छोड़कर मस्जिदों में नमाज के लिए जाना पड़ता है. विधानसभा अध्यक्ष अगर चाहें तो एक छोटा सा कमरा इबादत के लिए बनवा दें. उन्होंने कहा कि इससे ना तो किसी को हानि होगी और ना ही कोई परेशानी.



ये भी पढ़ें:


मायावती बोलीं- दलितों पर पूरा भरोसा, प्रबुद्ध वर्ग की मदद से बनाएंगे पूर्ण बहुमत की सरकार


यूपी चुनाव को लेकर ओवैसी का बड़ा दावा, बोले- 100 सीटों पर लड़ेंगे और जीतेंगे, दूसरी पार्टियों पर लगाया ये आरोप