बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी ने हाल ही में इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शरमन लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से खुद को बचाने और जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने वीडियो शेयर कर कहा, "इस समय सबसे ज्यादा जरूरी है कि हम जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाकर खुद को इस संक्रमण से बचाएं." आगे उन्होंने कहा, "मैं सभी से अपील करता हूं कि इस समय पैनिक ना हों और अपना और अपने परिवार का पूरा ख्याल रखें."


शरमन जोशी के इस वीडियो पर लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. एक यूजर ने लिखा, "बिल्कुल सही. इस समय वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है." एक और यूजर ने लिखा, "मैं आपसे सहमत हूं. कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है." वहीं, एक यूजर ने शरमन की तारीफ करते हुए लिखा, "आपने लोगों को सही मैसेज दिया है. हमारी फिक्र करने के लिए आपका दिल से शुक्रिया." बता दें कि देशभर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हर दिन लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में लोगों से कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने की अपील की जा रही है. 






शरमन आज मना रहे अपना बर्थडे


शरमन जोशी आज अपना बर्थडे मना रहे हैं. शरमन ने 3 इडियट्स, फरारी की सवारी सहित कई हिट फिल्में की हैं. शरमन ने अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है. 28 अप्रैल, 1979 में मुंबई में जन्में शरमन की पूरी फैमिली फिल्मों और थिएटर से संबंध रखता है. उन्होंने लंबे समय तक थिएटर के लिए एक्टिंग की थी. उन्होंने साल 1999 में फिल्म 'गॉडफादर' से करियर की शुरुआत की थी. वे 'लज्जा, शादी नंबर 1, एक्सक्यूज मी, स्टाइल जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आए हैं.


ये भी पढ़ें :-


हंसाने से लेकर डराने तक, हर कला में माहिर हैं Pankaj Tripathi, इन बेस्ट सीन्स को देखकर हो जाता है साबित


Khatron Ke Khiladi 11: क्या Rahul Vaidya हैं इस सीजन के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट? मिलने वाली है इतनी फीस