Shah Rukh Khan Cameo: एक्टर आर माधवन (R Madhavan) अपनी एक्टिंग से फैंस को हमेशा दीवाना बना लेते हैं. वह हर बार ऐसी फिल्म लेकर आते हैं जिसे देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं रुकते हैं. आर माधवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट (Rocketry: The Nambi Effect) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म वैज्ञानिक नांबी नारायण पर आधारित है. इस फिल्म में माधवन के साथ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी नजर आने वाले हैं. शाहरुख का फिल्म में कैमियो है. वह एक पत्रकार के किरदार में नजर आएंगे. माधवन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह शाहरुख इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे.


रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. माधवन इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. प्रमोशन के दौरान ही माधवन ने बताया है कि शाहरुख ने फिल्म का हिस्सा बनने की इच्छा जाहिर की थी. इतना ही नहीं उन्होंने इस किरदार के लिए कोई फीस भी नहीं ली है.


फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे शाहरुख
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक माधवन ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान बताया कि जब वह शाहरुख के साथ जीरो में काम कर रहे थे तो उस दौरान एक बर्थडे पार्टी के दौरान उन्होंने मुझसे फिल्म के स्टेटस के बारे में पूछा था और फिल्म में काम करने की इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने मुझसे कहा- मुझे बैकग्राउंड में कोई भी रोल चलेगा. मैं इस फिल्म का हिस्सा होना चाहता हूं.


माधवन ने आगे कहा कि मुझे लगा शाहरुख मजाक कर रहे हैं. मैंने अपनी पत्नी सरिता की सलाह पर शाहरुख की मैनेजर को इन दयालु शब्दों को शुक्रिया कहने के लिए मैसेज किया. मैंने खान साहब की मैनेजर को उन्हें शुक्रिया कहने के लिए मैसेज किया और उनका तुरंत जवाब आया- खान साहब डेट्स पूछ रहे हैं शूट की और इस तरह से वह हमारी फिल्म का हिस्सा बने.


माधवन ने आगे बताया कि ना शाहरुख और ना सूर्या दोनों ने ही फिल्म में काम करने की कोई फीस नहीं ली है. सूर्या फिल्म के दूसरे वर्जन में वो ही पत्रकार के किरदार में नजर आएंगे जो शाहरुख ने किया है. माधवन ने बताया कि दोनों ही एक्टर ने अपनी कारवैन, कॉस्ट्यूम और असिस्टेंट किसी के लिए कोई फीस चार्ज नहीं की है.


रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट की बात करें तो ये फिल्म 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और इंग्लिश में रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें: Nikamma Box Office Collection : बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी शिल्पा-अभिमन्यु की 'निकम्मा', कैंसिल हुए शोज़


Dhaakad On OTT : बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी कंगना की 'धाकड़', अब इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज़