Nikamma Box Office Collection : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु देसानी (Abhimanyu Dassani) के बेटे की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'निकम्मा' पर्दे पर निकम्मी ही साबित हो रही है. हालत ये है कि कमाई तो छोड़िए फिल्म के शोज़ तक कैंसिल होने की खबरें सामने आ रही हैं. फिल्म एक-एक दिन में लाखों का ही कलेक्शन कर पा रही है. अगर फिल्म की कमाई ऐसे ही लाखों में चलती रहती तो  'निकम्मा' बमुश्किल 5 करोड़ का भी बिजनेस कर पाएगी. 


किस दिन की कितनी कमाई...
17 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई 'निकम्मा' ने पहले दिन 51 लाख का बिजनेस किया था, दूसरे दिन यानी 18 जून को फिल्म ने 48 लाख का कलेक्शन किया था वहीं तीसरे दिन  यानी रविवार 19 जून को को फिल्म ने 52 लाख का कलेक्शन करते हुए तीन दिन में सिर्फ 1.5 करोड़ रुपए ही कमाए हैं. उधर कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रही है.






आपको बता दें कि अभिमन्यु दसानी की 'निकम्मा' 1250 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी . 'निकम्मा' साल 2017 में रिलीज़ हुई तेलुगु फिल्म अबाई का हिंदी रीमेक है. बात करें अभिमन्यु के वर्क फ्रंट तो भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु ने साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'मर्द को दर्द' नहीं होता (Mard Ko Dard Nahi) के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. वहीं शिल्पा शेट्टी एक लंबे अरसे के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं, हालांकि न तो शिल्पा की निकम्मा चल पाई और ना ही 'हंगामा 2' चली थी.

Swati Sathish Surgery: कन्नड़ एक्ट्रेस स्वाति सतीश को सर्जरी कराना पड़ा भारी, गलत सर्जरी से बिगड़ गया पूरा चेहरा