Disha Vakani In Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) बीते कई सालों से दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है. इस शो के सभी किरदार दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. हालांकि शो एक एक ऐसा भी किरदार है, जो सालों से गायब है लेकिन फैंस आज भी उतना ही प्यार बरसाते हैं. ये किरदार कोई और नहीं बल्कि दयाबेन (Dayaben) का है.


दयाबेन (Dayaben) के किरदार को दिशा वकानी (Disha Vakani) ने इतनी सच्चाई और ईमानदारी के साथ निभाया है कि आज भी वो लोगों के दिलों पर राज करती हैं. बीते 5 सालों से दिशा वकानी (Disha Vakani) शो में नजर नहीं आई हैं. साल 2017 में बेबी होने के बाद उन्होंने मैटरनिटी लीव ले ली थी.तब से लेकर आजतक फैंस को उनके लौटने का बेसब्री से इंतजार रहा है. लेकिन तारक मेहता (Taarak Mehta) शो में अभी तक उनकी वापसी नहीं हुई है.


क्या दिशा वकानी करने वाली हैं शो में वापसी?


दिशा वकानी के फैंस एक बार फिर से खुशी से झूम उठे, जब ये खबर आई कि एक बार फिर से दयाबेन बनकर दिशा शो में कमबैक करने जा रही हैं. अगर आप भी दयाबेन के किरदार में एक बार फिर से दिशा को देखने का सपना देख रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि एक्ट्रेस शो में वापसी नहीं कर रही हैं.


दरअसल कुछ दिन पहले ही दिशा वकानी ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. पहले बेबी के जन्म के बाद से अब तक दिशा शो में नजर नहीं हैं और अब वो अपने न्यू बॉर्न बेबी का भी ख्याल रख रही हैं. ऐसे में तारक मेहता शो से दिशा को आप आउट ही समझ लीजिए. शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने भी इस बात को कंफर्म कर दिया है.






ये भी पढ़ें:- Shruti Haasan: क्या पेरेंट्स के तलाक का श्रुति हासन पर हुआ असर इसलिए नहीं करना चाहतीं शादी, खुद कही ये बात!


एक इंटरव्यू में असित मोदी ने शो में दिशा की वापसी को लेकर बात करते हुए कहा कि दिशा वकानी दयाबेन के किरदार में लौटेंगी या नहीं इस बारे में मुझे अभी तक नहीं पता. दिशा जी से हमारे अभी भी अच्छे ताल्लुक हैं, एक परिवार की तरह हैं हम. लेकिन शादीशुदा हैं अब वो और बेबी भी है उनका. अपनी जिम्मेदारियों में हर कोई व्यस्त है. ऐसे में असित मोदी की बात से तो ये साफ जाहिर हो रहा है कि अपनी पर्सनल लाइफ में दिशा काफी व्यस्त हैं.






शो में होगी नई दयाबेन की एंट्री


असित (Asit Modi) ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा- लेकिन शो में दयाबेन (Dayaben) आपको यकीकन देखने को मिलेंगी. हम अपना बेस्ट करेंगे पहले जितना एंटरटेनमेंट देने के लिए.रिपोर्ट की मानें तो तारक मेहता (Taarak Mehta Ka ) शो के एक एपिसोड के लिए दिशा वकानी (Disha Vakani) 1 से 1.5 लाख रुपये चार्ज करती थीं, जो एक बहुत बड़ा अमाउंट है.


ये भी पढ़ें:- Entertainment News Live Updates : करण जौहर की पार्टी में सितारों का मेला, एक से बढ़कर एक लगे सेलेब्स