SRK Struggling Days: शाहरुख खान के स्ट्रगलर से किंग खान बनने तक का सफर आसान नहीं था. शाहरुख की सफलता आज किसी को भी हैरान कर देती है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री का ‘बाजीगर’ बनने के लिए एक्टर ने कड़ी मेहनत की हैं. आज बॉलीवुड के किंग कहलाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के पास भले ही किसी चीज़ की कमी न हो, लेकिन एक वक्त था जब वो दिल्ली से मुंबई खाली हाथ अपनी किस्मत आज़माने पहुंचे थे.
बॉलीवुड के दो सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोनों को हर सुख-दुख में साथ खड़े देखा जाता है. वहीं, एक पुराना किस्सा है जिसके बारे में खुद शाहरुख ने ही खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि जब वो दिल्ली से मुंबई आए थे, तब सलमान खान के घरवालों ने उनकी काफी मदद की थी.
हाल ही में सलमान खान आर्यन खान के केस को लेकर भी हर वक्त शाहरुख के सपोर्ट में खड़े रहें. हर कोई दोनों की दोस्ती की तारीफ कर रहा है. वहीं, जल्द ही सलमान खान, शाहरुख की फिल्म 'पठान' में एक कैमियो करते हुए भी नज़र आ सकते हैं.