Kartik Aaryan On Critics: कार्तिक आर्यन अब अलग-अलग तरह के किरदार निभा रहे हैं. 19 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘धमाका’ में टीवी एंकर की भूमिका में नजर आए कार्तिक से लिया गया इंटरव्यू काफी कुछ कहता है. मीडिया से खास बातचीत में कार्तिक ने माना, ''मेरे लिए यह बहुत लर्निंग एक्सपीरियंस रहा है. काफी कुछ सीखने को मिला है. मैंने इस सफर में उतार-चढ़ाव सब कुछ देखा है. मैं उम्मीद करता हूं कि यह सफर ऐसे ही चलता रहे और मेरे फिल्ममेकर मुझे दोबारा अपनी फिल्मों में काम दें, मेरे साथ बार-बार फिल्में करें. मैं उम्मीद करता हूं कि अपने काम में और सुधार करके अलग-अलग फिल्में लोगों तक पहुंचा सकूं.''
कार्तिक ने बड़े पॉजिटिव होकर बताया कि ये एक नए कार्तिक की शुरुआत है. कार्तिक ने बताया फिल्म में किया गया उनका कैरेक्टर उनके चॉकलेटी बॉय वाली इमेज को बदलेगा. सोनू के टिटू की स्वीटी और लव आज कल 2 को मिली सक्सेस के बाद भी कार्तिक को कुछ क्रिटिक्स का सामना भी करना पड़ा, आलोचनाओं पर बात करते हुए कार्तिक ने बताया, ''क्रिटिक्स ने हमेशा मेरे लिए हेल्पफुल रहे, ये एक तरह से रियलिटी चेक थे, ये फीडबैक वाकई मेरे काम आए.'' आगे कार्तिक ने बताया कि फिल्म धमाका के बाद क्रिटिक्स भी उनकी तारीफ कर रहे हैं. मैं हमेशा से आलोचनाओं को पॉजिटिव तरीके से लेता हूं और खुद के काम को बेहतर करने पर फोकस करता हूं.