Battle Between Leopard And Porcupine: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक साही (Prickly Porcupine) और चीते (leopard) की लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल तेज रफ्तार वाला चीता और कांटेदार शरीर वाले साही की लड़ाई इतनी दिलचस्प है कि लोग इसे धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भूखा चीता एक साही का शिकार करने की कोशिश कर रहा है. हालांकि उसकी ये कोशिश उसपर ही भारी पड़ गई. 


दरअसल जैसे ही चीता साही पर हमला करने की कोशिश करता है वैसे ही कांटेदार शरीर वाला साही अपने कांटो से उसपर वार कर देता है. इस वीडियो को सबसे पहले भारतीय वन विभाग के एक अधिकारी जगन सिंह के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया था. वीडियो में चीता काफी देर तक साही को मात देने की कोशिश में लगा है. लेकिन साही ने भी ठान ली है कि वो किसी भी कीमत पर चीते का भोजन नहीं बनेगा. दोनों की लड़ाई में चीता लहूलुहान हो जाता है. इस वीडियो को सबसे पहले 31 जुलाई की शाम को शेयर किया था. जिसके बाद से ही लोग इसे रीशेयर कर रहे हैं. 


 






बराबर का टक्कर दे रहा है साही


वीडियो देखने से ऐसा लगता है कि शुरूआत में साही चीते से लड़ाई के मूड में नहीं है. चीता के बार बार पास आकर छेड़ने के बाद भी साही कोई खास रिस्पॉन्स नहीं दे रहा है. वहीं दूसरी तरफ चीता लगातार उसपर पंजो से वार कर रहा है. हालांकि कई बार हमला किए जाने पर शाही ने भी जवाब देने की ठानी और चीते को बराबर की टक्कर देता नजर आ रहा है. दोनों जंगली जानवरों के बीच काफी समय तक यह मुकाबला चलता रहा. हालांकि आखिर में क्या होता, चीता साही को मारने में कामयाब होता है या साही बचकर निकल भागता है इसके बारे में किसी को नहीं पता. क्योंकि 25 सेकंड के वीडियो में लड़ाई का अंतिम पार्ट है ही नहीं. लेकिन एक बात तो साफ है कि ये मुकाबला लोगों को काफी पसंद आ रहा है. 


ये भी पढ़ें: 


'Do Not Travel' COVID-19 Warning: अमेरिका ने जर्मनी-डेनमार्क की यात्रा पर लगाई रोक, कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट जारी


Andhra Pradesh Rains: आंध्र प्रदेश में बारिश और बाढ़ से अबतक 34 लोगों की मौत, आंशिक तौर पर बहाल हुई रेल सेवा