Shahrukh Khan On KBC: बात आज शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) द्वारा सुनाए गए एक एपिक किस्से की जिसे सुन हर कोई पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो गया था. यह किस्सा साल 2014 में आई शाहरुख़ खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ (Happy New Year) से जुड़ा हुआ है. आपको बता दें कि इस फिल्म को फराह खान (Farah Khan) ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ ही अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), विवान (Vivaan Shah), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)  मुख्य भूमिका में थे. शाहरुख़ बताते हैं कि एक बार फराह ने उनसे अभिषेक बच्चन और विवान की शिकायत की थी. 

 किंग खान के अनुसार, ‘फराह उस दिन बेहद गुस्से में थीं और उन्होंने मुझसे कहा था कि अभिषेक और विवान मुझे बहुत परेशान कर रहे हैं, यह दोनों बार-बार मेरी तस्वीर खींचकर ट्विटर पर डाल रहे हैं तुम कुछ करो इनसे बात करो’. शाहरुख़ आगे कहते हैं कि, ‘मैने फराह को समझाया भी कि ऐसा नहीं होता, दोनों बच्चे हैं कोई बात नहीं संभल जाएंगे लेकिन फराह नहीं मानी’. आपको बता दें कि शाहरुख़ खान ने यह किस्सा अमिताभ बच्चन के सामने केबीसी के सेट्स पर सुनाया था. 

 तो फिर हुआ ये कि फराह की रिक्वेस्ट पर शाहरुख़ खान, अभिषेक और विवान के पास उन्हें समझाने के लिए पहुंचे. वहां पहुंचते ही शाहरुख़ खान को अचानक से यह समझ आया कि अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन हैं और विवान के पिता नसीरुद्दीन शाह हैं. शाहरुख़ कहते हैं कि, ‘ मैने सोचा जब इनके बाप इन्हें नहीं समझा सके तो फिर मैं क्या सिखाऊंगा ?’शाहरुख़ के ऐसा बोलते ही बिग बी समेत वहां मौजूद हर शख्स ठहाके मारकर जोर जोर से हंसने लगा था.

ये भी पढ़ें: 

Raj Kundra से लेकर Rhea Chakraborty-Sanjay Dutt तक, जब इन आरोपों के चलते सेलेब्स को खानी पड़ी जेल की हव

पुलिस रेड के दौरान रो पड़ी थीं Shilpa Shetty, Raj Kundra से भी हुई थी बहस!