Aaj Ka Panchang 31 July 2021: पंचांग के अनुसार 31 जुलाई 2021, शनिवार को श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है. सप्तमी की तिथि का समापन प्रात: 05 बजकर 43 मिनट पर होगा, इसके बाद अष्टमी की तिथि का आरंभ होगा. आज भगवान कालभैरव और शनि देव की पूजा का योग बना हुआ है.

शनिवार की पूजा (Aaj Ki Puja)श्रावण यानि सावन के महीने का आज पहला शनिवार है. शनिवार का दिन शनि देव की पूजा के लिए उत्तम माना गया है. वर्तमान समय में शनि देव वक्री होकर मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. शनि का वर्ष 2021 में कोई राशि परिवर्तन नहीं है. इस समय शनि देव श्रवण नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं. सावन के शनिवार में शनि देव की पूजा, शनि की अशुभता को दूर करती है. शनिवार के दिन पूजा करने से शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या से भी राहत मिलती है.

कालाष्टमी (Kalashtami)31 जुलाई को श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है. इस तिथि को कालाष्टमी भी कहा जाता है. इस दिन भगवान कालभैरव की पूजा की जाती है. कालभैरव भगवान शिव के ही अवतार हैं. इसके साथ ही शनि को शांत करने के लिए भी कालभैरव की पूजा विशेष फलदायी मानी गई है. भगवान कालभैरव जीवन में आने वाले संकटों को दूर करते हैं.

31 जुलाई 2021 पंचांग (Panchang 31 July 2021)विक्रमी संवत्: 2078मास पूर्णिमांत: श्रावणपक्ष: कृष्णदिन: शनिवारतिथि: सप्तमी - 05:43:09 तक, इसके बाद अष्टमी तिथि का आरंभनक्षत्र: अश्विनी - 16:38:03 तककरण: बव - 05:43:09 तक, बालव - 18:48:07 तकयोग: शूल - 21:00:04 तकसूर्योदय: 05:41:31 AMसूर्यास्त: 19:13:03 PMचन्द्रमा: मेष राशिद्रिक ऋतु: वर्षाराहुकाल: 09:04:24 से 10:45:51 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त - 12:00:14 से 12:54:20 तकदिशा शूल: पूर्वअशुभ मुहूर्त का समय -दुष्टमुहूर्त: 05:41:31 से 06:35:38 तक, 06:35:38 से 07:29:44 तककुलिक: 06:35:38 से 07:29:44 तककालवेला / अर्द्धयाम: 13:48:26 से 14:42:32 तकयमघण्ट: 15:36:38 से 16:30:44 तककंटक: 12:00:14 से 12:54:20 तकयमगण्ड: 14:08:43 से 15:50:10 तकगुलिक काल: 05:41:31 से 07:22:58 तक

यह भी पढ़ें:आर्थिक राशिफल 31 जुलाई 2021: मिथुन और तुला राशि वाले व्यापार में सावधानी बरतें, सभी राशियों का जानें राशिफल

Surya Grahan 2021: सूर्य ग्रहण के समय दो ग्रह अस्त रहेंगे, साल का आखिरी ग्रहण कब लग रहा है, जानें

Chanakya Niti: इन गुणों को अपनाने से जीवन में मिलता है धन की देवी लक्ष्मी जी का आशीर्वाद