Raj Kundra से लेकर Rhea Chakraborty-Sanjay Dutt तक, जब इन आरोपों के चलते सेलेब्स को खानी पड़ी जेल की हवा
राज कुंद्रा: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का नाम इन दिनों काफी चर्चा में है. वह पोर्नोग्राफी केस में बुरी तरह फंस चुके हैं. राज को मुंबई पुलिस ने पोर्न फिल्मों के कारोबार में लिप्त होने के चलते 19 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था. राज तब से जेल में बंद हैं.
रिया चक्रवर्ती: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के परिवार ने सुसाइड के लिए उकसाने और पैसों के गबन करने का आरोप लगाया था. इसके बाद मामले में ड्रग्स केस भी सामने आया था, रिया पर ड्रग पैडलिंग के आरोप लगे थे जिसके बाद उन्हें एक महीने तक जेल की हवा खानी पड़ी थी.
शाइनी आहूजा: वो लम्हे, गैंगस्टर जैसी फिल्मों के अभिनेता शाइनी पर उनकी नौकरानी ने रेप के आरोप लगाए थे जिसके बाद उन्हें सालों तक जेल की हवा खानी पड़ गई थी. 2011 में उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी थी. इस मामले के सामने आने के बाद शाइनी का फ़िल्मी करियर बर्बाद हो गया था.
संजय दत्त: 1993 में मुंबई बम धमाकों में अवैध हथियार रखने के आरोपी संजय दत्त को भी कई सालों तक जेल में रहकर सजा काटनी पड़ी थी. बाद में उनके अच्छे व्यवहार को देखते हुए कोर्ट ने उनकी सजा कम कर दी थी और उन्हें रिहा कर दिया था.
सलमान खान: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं जिनकी वजह से वह जेल की हवा खा चुके हैं. इनमें काला हिरन शिकार मामले में उन्हें 18 दिन जेल में काटने पड़े थे जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई थी.