36 साल की शादी के बाद Shabana Azmi ने किया खुलासा, Javed Akhtar से झगड़ा होने पर क्या करती हैं?
abp news | 14 Oct 2021 07:48 PM (IST)
शबाना आज़मी (Shabana Azmi) ने बताया है, ‘हमारे बीच झगड़ा होने पर हम दोनों एक दूसरे के शांत होने का इंतज़ार करते हैं और इसके बाद सही मौक़ा देखकर आपस में डिस्कस करके सभी गिले-शिकवे दूर कर लेते हैं’.
शबाना आजमी, जावेद अख्तर
Shabana Azmi-Javed Akhtar Love Story: वेटरन एक्ट्रेस शबाना आज़मी (Shabana Azmi) ने हाल ही में अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ से जुड़े कुछ राज़ खोले हैं. शबाना ने एक इंटरव्यू में बताया है कि पति जावेद अख्तर (Javed Akhtar) से झगड़ा होने पर वो क्या करती हैं. आपको बता दें कि शबाना आज़मी और जावेद अख्तर की शादी 9 दिसंबर साल 1984 में हुई थी, इनकी शादी को 36 साल हो चुके हैं. बहरहाल, हाल ही में दिए इंटरव्यू में शबाना आज़मी ने बताया है कि, ‘हमारे बीच झगड़ा होने पर हम दोनों एक दूसरे के शांत होने का इंतज़ार करते हैं और इसके बाद सही मौक़ा देखकर आप में डिस्कस करके सभी गिले-शिकवे दूर कर लेते हैं’.
शबाना आज़मी ने इस इंटरव्यू में बताया है कि एक सफल रिश्ते के लिए यह बेहद ज़रूरी है कि हम अपने पार्टनर को समय दें. वेटरन एक्ट्रेस कहती हैं कि हम अन्य रिश्तों जैसे दोस्तों और कलीग्स को समय देने में पीछे नहीं हटते फिर पति-पत्नी को एक-दूसरे को समय देने में कैसा हर्ज. शबाना ने बताया कि उनके और जावेद अख्तर के बीच जब भी कोई झगड़ा होता है तो वे सिर्फ दो मैजिकल वर्ड्स बोलकर इसे ख़त्म करना पसंद करते हैं. यह दो मैजिक वर्ड हैं ‘ड्रॉप इट’. एक्ट्रेस कहती हैं कि लड़-झगड़कर कई दिनों तक एक-दूसरे से बात ना करना और घर का माहौल ख़राब करने से बेहतर है कि हम एक-एक कर उन सभी डिफरेंसेस पर बात करें जिनके चलते लड़ाई हुई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शबाना आज़मी के पेरेंट्स उनके जावेद अख्तर से रिश्ते के सख्त खिलाफ थे. आपको बता दें कि शबाना आज़मी और जावेद अख्तर के कोई बच्चे नहीं हैं. शबाना, जावेद की पहली शादी से हुए बच्चों फरहान अख्तर और जोया अख्तर के बेहद करीब हैं.