Shabana Azmi Birthday Special: शबाना आजमी एक ऐसा नाम जिन्होने हिन्दी सिनेमा में अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी हैं. बॉलीवुड की चमक धमक के बीच उन्होंने दूसरी एक्ट्रेस से अलग अपनी पहचान बनाई. एक मंझे हुए कलाकार की तरह वो खुद को हर किरदार में बखूबी ढाल लेती हैं. शबाना ने जितना एक्टिंग में नाम कमाया उतनी ही सुर्खियों में उनकी पर्सनल लाइफ भी रही. उन्होंने खुद से 10 साल बड़े गीतकार और लेखक जावेद अख्तर से शादी की. जो पहले से शादीशुदा थे और दो बच्चों के पिता थे.


जावेद से ऐसे हुई शबाना की पहली मुलाकात


शबाना आजमी मशहूर शायर कैफी आजमी की बेटी हैं. ये बात उस समय की है जब शबाना ने बॉलीवुड में अपने कदम जमाने शुरु किए थे. और जावेद अख्तर बड़ा नाम कमा चुके थे. सलीम खान के साथ उनकी जोड़ी सलीम जावेद का इंडस्ट्री में डंका बोलता था. इस जोड़ी ने शोले जैसी फिल्म लिखकर सबसे ऊपर जगह बना ली थी. जावेद अख्तर अक्सर कैफी आजमी के घर कविताएं सुनाने जाया करते थे. इसी दौरान शबाना की उनसे मुलाकात हुई धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. शबाना और जावेद के रिश्ते के बारे में जब कैफी आजमी को पता चला तो उन्होंने काफी नाराजगी जताई.


पिता कैफी आजमी ने जताई नाराजगी


 इधर शबाना को लेकर जावेद और हनी के बीच में काफी झगड़े होने लगे. आए दिन होने वाले झगड़ों से परेशान होकर एक बार हनी ने जावेद को शबाना के पास जाने की इजाजत दे दी. लेकिन कैफी आजमी इस रिश्ते से खुश नहीं थे. उन्हें इस बात पर आपत्ति थी कि जावेद अख्तर पहले से शादीशुदा थे और शबाना आजमी, जावेद और उनकी पत्नी हनी ईरानी के बीच में आ गई हैं. लेकिन शबाना ने उन्हें भरोसा दिलाया कि ऐसा कुछ नहीं हैं, जावेद का हनी से रिश्ता उनकी वजह से नहीं टूट रहा है.आखिरकार कैफी ने उनके रिश्ते को मंजूरी दे दी.


शबाना आजमी 5 बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं. उन्हें फिल्म'अंकुर','अर्थ', 'खंडहर', 'पार' और फिल्म 'गॉडमदर' के लिए ये सम्मान दिया गया.