Shaan Song: बॉलीवुड सिंगर शान (Shaan) को आमिर खान की फिल्म फना (2006) में ‘चांद सिफ़रिश’ के लिए ख़ूब वाह-वाही मिली थी. लेकिन उनको इस गाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. अब आप ये सोच रहे होंगे कि ऐसी कौन सी मुश्किलें उनके सामने आ खड़ी थी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हर बार जब भी शान (Shaan Song) इस गाने को रिकॉर्ड करने की कोशिश करते थे, तो शान अनजाने में उदित नारायण की नकल किया करते थे.

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि आमिर खान के लिए मेरा पहला गाना 'चांद सिफरिश' था. मुझे नहीं पता कि मैं इस गाने को उदित जी की अवाज में गाने कि क्यों कोशिश करत था. मुझे ऐसा लगता था कि ये इसलिए हुआ क्योंकि मैंने हमेशा आमिर पर उनकी आवाज सुनी थी. शान के मुताबिक उनकी आवाज सैफ अली खान से काफी मेल खाती है. साथ ही उन्हें खुशी है कि उन्हें बागी 3 के लिए ‘दस बहाने’ का रीमिक्स गाना रिकॉर्ड करने को मिला. लेकिन शान के लिए ये सफर इतना आसान नहीं रही था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शान ने एक गाने को रिकॉर्ड करते-करते छोड़ दिया था. ये गाना था संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई (2006) का टाइटल ट्रैक.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शान एक दिन फिल्म मुन्ना भाई का एक गाना रिकॉर्ड कर रहे थे. गाने के बोल थे ‘बोले तो बोले.' शान ने आगे कहा, गाना रिकॉर्ड करते समय शान संजय दत्त के स्टाइल में अपनी आवाज़ को थोड़ा भारी रखने की कोशिश कर रहे थे. उस समय विधु विनोद चोपड़ा मुझसे अलग ही ट्राई करने के लिए कह रहे थे. मुझे उनकी मिमिक्री करना बड़ा अजीब लगा. मैंने इसे क्रैक करने की बहुत कोशिश की लेकिन आखिरकार मैंने हार मान ली.’ आखिर में इस गाने को राठौड़ ने गाया था.

Transformation: सोनू निगम और शान ने किया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, फैंस बोले- सिंगर नहीं, हीरो हो या बॉडी बिल्डर...

एक समय विज्ञापन में जिंगल गाया करते थे, आज हैं बॉलीवुड के संगीत की ‘शान’