UPCET 2021 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (UPCET) 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. यूपी सीईटी 2021 5-6 सितंबर को आयोजित की गई थी. एनटीए (NTA) ने यूपी सीईटी 2021 का रिजल्ट (UPCET 2021 Result) ऑफिशियल वेबसाइट upcet.nta.nic.in पर जारी किया है. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ही अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट कर रिजल्ट देख सकेंगे.


उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upcet.nta.nic.in पर जाएं.


स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.


स्टेप 3: अब लॉग इन पेज खुलेगा, यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट करें.


स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.


स्टेप 5: अब इसे चेक कर लें.


UPCET क्वालिफाई कैंडिडेट्स इन कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन


UPCET-2021 राज्य स्तरीय परीक्षा है और ये उन उम्मीदवारों के लिए है जो B.Pharm, B.Des, BHMCT, B.Voc, BFA, BFAD, MCA, इंटीग्रेटेड MBA, B.Tech लेटरल एंट्री, B.Pharm लेटरल एंट्री, MCA, BBA  एमएससी, और एम.टेक कोर्सेज में एडमिशन चाहते हैं. बता दें कि UPCET 2021 परीक्षा पहले 18 मई 2021 को आयोजित होने वाली थी लेकिन कोविड -19 महामारी के कारण इसे 25 जून, 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. UPCET 2021 में क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट के लिए बुलाया जाएगा. परीक्षा में रैंक/स्कोर के आधार पर सीट अलॉटमेंट किया जाएगा. यूपी कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल 2021 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 20 जून 2021 तक का समय मिला था. एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गलती होने पर करेक्शन के लिए 21 जून से 30 जून तक का समय दिया गया था. जिसके बाद कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का आयोजन 5 और 6 सितंबर 2021 को किया गया था.


यह भी पढ़ेंः Gate 2022 Registration : गेट परीक्षा के लिए आज है आवेदन की आखिरी तारीख, जल्द करें आवेदन


Delhi University Recruitment 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर दिल्ली यूनिवर्सिटी में निकली बंपर वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI