Bhabiji Ghar Par Hai: जब से तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया है, तब से अफगानिस्तान कठिन दौर से गुजर रहा है. देश से दिल दहला देने वाली तस्वीरों और वीडियो ने दुनिया भर के लोगों को सदमे की स्थिति में छोड़ दिया है. इन्हीं में से एक एक्ट्रेस हैं सौम्या टंडन, जिन्हें हमने आखिरी बार उनके टीवी शो भाभीजी घर पर हैं में अनीता भाबी का किरदार निभाते हुए देखा था. हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अफगानिस्तान से अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की है. साथ ही एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे वहां की स्थिति ने उन्हें वहां अपने दोस्तों के बारे में चिंता में डाल रही है.



सौम्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अफगानिस्तान के एक व्यक्ति के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘अफगानिस्तान में अपने दोस्तों के साथ प्रार्थना; मैंने एक अफगानी लड़की के रूप में काम किया और बहुत पहले एक महीने तक वहां रही. एक इंटरव्यू के दौरान सौम्या ने कहा कि वो साल 2008 में काबुल गई थीं. लेकिन अब जो अफगानिस्तान में हो रहा है वो उनके लिए दिल दहला देने वाला है. उनका ये कहना है कि कैसे लोग अपने जीवन के लिए हाथ-पांव मार रहे हैं. ये देखना मेरे लिए बहुत परेशानी वाली बात है. हालांकि वो उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रही हैं. वह अपने प्रवास के दौरान किए गए दोस्तों के बारे में भी चिंतित हैं.’


आपको बता दें कि सौम्या एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए वहां गई थीं और एक महीने तक रुकी थीं. वो आगे बताती हैं, ‘यूनिट में मेरे सह-अभिनेता और एक क्रू मेंबर सहित दो महिलाएं थीं. उन्होंने मुझे बताया कि महिलाओं के लिए ये कितना मुश्किल था. मेरे सह-अभिनेताओं ने लगातार आतंक के बारे में बात की जिसमें वो रहते थे. वो कई सालों से भय और अनिश्चितता में जी रहे थे और देखो कि उनके साथ फिर से वो ही हुआ है.’ सौम्या ने अफगानिस्तान में कुछ दोस्त बनाए थे. अब वो उनके बारे में चिंतित है क्योंकि वो उन तक नहीं पहुंच पा रही हैं. सोम्या का कहना है कि मुझे आशा है कि वे सुरक्षित हैं. मैं बस उनसे संपर्क करना चाहती हूं और उनसे पूछना चाहती हूं कि क्या वो ठीक हैं?


प्रेग्नेंट होने के बावजूद सौम्या टंडन नहीं छोड़ेगी टीवी 'सीरियल भाबी जी घर पर हैं'?


Bhabiji Ghar Par Hai: 56 की उम्र में इतने फिट कैसे हैं विभूति नारायण मिश्रा, ये है वजह