हरियाणवीं  सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपनी अदाओं से सभी को अपना दीवाना बना लेती हैं. उनकी स्टेज परफॉर्मेंस देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं. सपना अपने डांस से सभी को मनोरंजन करती रहती हैं. सपना का डांस देखना हर कोई पसंद करता है. मगर सपना के फैंस इस बार उनकी सेहत के लिए बहुत परेशान हैं. सपना अपनी हेल्थ की वजह से सुर्खियों में हैं. सपना की लाइव शो के दौरान तबीयत खराब हो गई जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि अब उनकी तबीयत में सुधार है और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.


दरअसल सपना चौधरी सतना जिले के रामपुर बघेलान में एक लाइव शो के लिए गईं थीं. जहां उन्होंने अपने गानों पर खूब ठुमके लगाए. लाइव शो के दौरान ही सपना की तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद रात को उन्हें संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. जहां दवाइयां देने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.






रिपोर्ट्स की माने तो सपना को पेट में दर्द की समस्या हुई थी. सपना का इलाज करने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें कुछ टेस्ट करवाने की सलाह दी थी. उन्हें 1 घंटे तक डॉक्टर की ऑब्जर्वेशन में रखा गया. सपना ने सतना में टेस्ट करवाने से मना कर दिया. उसके बाद उन्हें रात को ही डिस्चार्ज कर दिया गया.


सपना ने दिल्ली आकर टेस्ट करवाने के लिए कहा जिसकी वजह से उन्हें रात को ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया और उनकी टीम उन्हें लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई.


आपको बता दें सपना चौधरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में जानकारी देती रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर अपने आने वाले गानों के बारे में भी फैंस को बताती हैं. साथ ही अपने ग्लैमरस फोटोशूट शेयर करती रहती हैं.


ये भी पढ़ें: रियलटी शो हुनरबाज़ में कंटेस्टेंट के खतरनाक स्टंट ने उड़ा दिए थे हेमा मालिनी के होश, खुला रह गया ड्रीम गर्ल का मुंह


कभी फिल्म में काम करने के लिए मिले थे केवल 10 हजार, आज करोड़ों की मालकिन हैं भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी