भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. रानी चटर्जी कई सालों से भोजपुरी सिनेमा में काम कर रही हैं. रानी चटर्जी को चाहने वालों की लिस्ट भी काफी लंबी है जो कि समय के साथ और भी बढ़ती है जा रही है. रानी इंडस्ट्री में काफी लंबे समय से काम कर रही हैं और भोजपुरी सिनेमा में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं.


दरअसल, रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. रानी चटर्जी ने भोजपुरी सिनेमा में साल 2004 में आई फिल्म 'ससुरा बड़ा पैसा वाला' से की थी. मात्र 16 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने भोजपुरी सिनेमा में कदम रख लिया था. आज रानी इंडस्ट्री की एक सफल अभिनेत्री हैं. जानकारी के मुताबिक रानी चटर्जी को अपनी पहली फिल्म में काम के लिए केवल 10 हजार रुपये ही मिले थे.






मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रानी चटर्जी एक फिल्म में काम करने के लिए करीब 8 से 12 लाख रुपये तक की फीस चार्ज करती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार रानी चटर्जी की कुल संपत्ति करीब 38 करोड़ रुपये के आस-पास है. रानी फिल्मों के इनकम सोर्स में स्टेज परफॉर्मेंस और एड भी शामिल हैं. 






वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो रानी चटर्जी इन दिनों अपने पहले हिंदी गाने की प्रैक्टिस में व्यस्त है. हाल ही में उन्होंने अपने इस हिंदी सॉन्ग जोबनिया जलेबी का फर्स्ट लुक भी शेयर किया है. 


जब 'वीरगति' में सलमान खान संग काम कर चुकी इस एक्ट्रेस के पास इलाज के लिए भी नहीं थे पैसे, भाईजान ने ऐसे की थी मदद


निशा रावल ने बयां किया बाइपोलर डिसऑर्डर होने का दर्द, 'लोग मुझे पागल बोलते हैं..बच्चा खोने पर रोने तक नहीं दिया'