सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपने फैन्स के लिए नई-नई तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मिल्की गाने पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. यह गाना 24 फरवरी को ही रिलीज हुआ है जिसमें सपना चौधरी अपनी खूबसूरती के जलवे दिखाती नजर आ रही हैं. यह गाना मिल्की सपना के गोरे-गोरे रंग के लिए ऊपर फिल्माया गया है. इस गाने के सिंगर विश्वजीत चौधरी और रुचिका जांगिड़ हैं.





बात अगर सपना द्वारा शेयर किए वीडियो की करें तो इसमें वह लाइट ब्लू कलर के सलवार कमीज़ को पहनकर इठलाती हुई डांस करती नज़र आ रही हैं. आपको बता दें कि मां बनने के बाद सपना ने कुछ वक्त के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक लिया था लेकिन वह दोबारा फिर से एक्टिव हो गईं और फैन्स के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी अपडेट्स शेयर करने लग गईं.



सपना ने पिछले साल जनवरी में हरियाणवी सिंगर वीर साहू से चोरी-छुपे शादी की थी. इसके बाद वह अक्टूबर में एक बेटे की मां भी बन गईं. सपना ने किसी को नहीं बताया था कि वह शादी शुदा हैं इसलिए उनके मां बनने की खबर ने सबको चौंका दिया था.