Salman Khan Marriage: सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्मों के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की कई गर्लफ्रेंड्स रह चुकी हैं. इन्हीं में से एक थीं सोमी अली (Somy Ali) जिनके साथ सलमान खान का अफेयर एक समय जग जाहिर था.


आपको बता दें कि सोमी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि अपने दिल की बात सलमान खान को बताने पर एक्टर ने कैसे रिएक्ट किया था. सोमी के अनुसार, वे फिल्म ‘मैने प्यार किया’ देखने के बाद सलमान पर पूरी तरह से लट्टू हो गईं थीं और एक्टर से शादी करने मियामी से इंडिया चली आई थीं. 


Bollywood Stars Lucky Charm: Salman Khan के ब्रेसलेट से लेकर Amitabh Bachchan की अंगूठियों तक, बॉलीवुड स्टार्स के ये हैं लकी चार्म!




 
इंटरव्यू में सोमी ने बताया है कि उस समय उनकी उम्र महज 16 साल थी. ख़बरों की मानें तो सोमी अली और सलमान खान का रिलेशन साल 1991 से 1999 तक चला था. सोमी ने इंटरव्यू में बताया कि वो सलमान खान के साथ नेपाल जा रही थीं, रास्ते में उन्होंने एक्टर को अपनी फीलिंग्स के बारे में बताया था और कहा था कि वो उनसे (सलमान खान) बहुत प्यार करती हैं और शादी करना चाहती हैं. सोमी के अनुसार, यह सुनते ही सलमान ने उनसे कहा था, ‘मेरी एक गर्लफ्रेंड है’ जिस पर सोमी अली ने कहा था, ‘कोई बात नहीं’. 




 
ख़बरों की मानें तो इस घटना के महज एक साल बाद ही सलमान खान और सोमी अली की नजदीकियां परवान चढ़ने लगी थीं. आपको बता दें कि सोमी अली बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी नज़र आई थीं जिनमें मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के साथ ‘कृष्ण अवतार’ (Krishan Avtaar), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ ‘यार गद्दार’ (Yaar Gaddar) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के साथ ‘अंत’ (Anth) आदि शामिल हैं. हालांकि, सोमी अली इंडस्ट्री में अपनी कोई ख़ास पहचान बना पाने में असफल ही रही थीं.


Salman Khan Bracelet: कलाई पर सालों से ये नीले रंग का ब्रेसलेट क्यों पहनते हैं सलमान खान? खुद खोला था चौंकाने वाला राज!