Bollywood Stars Lucky Charm: Salman Khan के ब्रेसलेट से लेकर Amitabh Bachchan की अंगूठियों तक, बॉलीवुड स्टार्स के ये हैं लकी चार्म!
Bollywood Stars Lucky Charm: बात आज बॉलीवुड के कुछ ऐसे स्टार्स की जो मेहनत के साथ ही किस्मत पर भी पूरा भरोसा रखते हैं. यही वजह है कि किस्मत चमकाने के लिए ये स्टार्स कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. इसी क्रम में आज हम आपको बताएंगे बॉलीवुड के कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में जो ब्रेसलेट से लेकर अंगूठियां तक पहनते हैं और इसे अपना लकी चार्म मानते हैं.
गुड लक और नेगेटिविटी से बचने के लिए सलमान खान (Salman Khan) अपने हाथ में एक ब्रेसलेट पहनते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये ब्रेसलेट सलमान को उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) ने दिया था. माना जाता है कि ब्रेसलेट में फिरोजा स्टोन है जो एक्टर के आस-पास नेगेटिविटी आने पर इसे खुद पर ले लेता है.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी गुड लक के लिए नीलम स्टोन पहनते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) ने उन्हें यह नीलम स्टोन की अंगूठी दी थी.
ख़बरों की मानें तो ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपने एक एक्स्ट्रा अंगूठे को लकी मानते हैं. जी हां, ऋतिक के हाथ में एक की जगह 2 अंगूठे हैं. एक्टर इस अंगूठे को सर्जरी के जरिए निकलवाने से मना कर चुके हैं.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी किस्मत पर बहुत विश्वास करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपनी किसी भी फिल्म के रिलीज से पहले एक्ट्रेस सिद्धिविनायक मंदिर जाना नहीं भूलती हैं.
एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी किस्मत पर बहुत यकीन रखते हैं. वो आठ नंबर को अपना लकी नंबर मानते हैं. यही वजह है कि एक्टर की गाड़ियों में आठ नंबर प्रमुखता से लिखा होता है.