सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अब पर्दे पर पहली बार पॉलीटिशयन का किरदार प्ले करने जा रहे हैं. उनकी अपकमिंग वेब सीरीज़ तांडव का टीज़र (Tandav Web Series Teaser) सामने आ चुका है जिसमें उनके लुक से लेकर उनका चाल ढाल तक दर्शकों को इम्प्रेस कर रहा है. लेकिन क्या वाकई एक बार फिर सैफ अली खान दर्शकों की कसौटी पर खरा उतर पाएंगे. 


स्मार्ट, डैशिंग नेता के रूप में दिखेंगे सैफ अली खान


तांडव का टीज़र जारी हो चुका है जिसमें सैफ अली खान की एंट्री ही लोगों को इतनी भा रही हैं कि लोग इस सीरीज़ के बारे में खूब सर्च कर रहे हैं. और सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी बातें हो रही हैं. वैसे पिछले कुछ सालों से सैफ अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी चूज़ी रहे हैं और जो भी प्रोजेक्ट उन्होंने हाथ में लिया वो सफल रहा है. ऐसे में इस फिल्म में भी सैफ की दमदार भूमिका के बारे में अभी से बातें  होने लगी हैं.हालांकि टीज़र सैफ का एक भी डायलॉग सुनाई नहीं देता है. इसलिए लोगों को इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार है.


 


तांडव की स्टार कास्ट


तांडव वेब सीरीज़ अपनी स्टार कास्ट को लेकर भी काफी सुर्खियों में  है. सैफ तो इसमें है हीं लेकिन इसके अलावा भी इस सीरीज़ में कई बड़े चेहरे हैं. डिंपल कपाड़ियां, तिग्मांशू धूलिया, गौहर खान, अनूप सोनी, अयूब खान, कृतिका कामरा, डीनो मोरिया जैसे कलाकार इस सीरीज़ में नज़र आने वाले हैं. 


डीनो मोरिया भी आएंगे नज़र


सिल्वर स्क्रीन से चडीनो मोरिया भले ही लंबे समय से नदारद रहे हों लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वो लगातार एक्टिव हैं और काम कर रहे हैं. तांडव में नज़र आएंगे. लेकिन इससे पहले वो करिश्मा कपूर की मेंटलहुड और होस्टेजेस जैसी वेब सीरीज़ का भी हिस्सा रह चुके हैं. लोगों को उनका काम पसंद आ रहा है इसीलिए तांडव में भी उनका अहम रोल होने जा रहा है. 


तांडव से डिंपल कपाड़िया का डिजिटल डेब्यू


वहीं इस वेब सीरीज़ से जानी मानी अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया भी अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. डिंपल अक्सर सधी हुई कलाकारी के लिए जानी जाती हैं और तांडव में उनके रोल को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. टीज़र में उनका एक लुक ही उनके रोल के बारे में काफी कुछ कह जाता है. ये वेब सीरीज़ 15 जनवरी, 2021 को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होगी.