आंखों से अभिनय करने वालीं एक्ट्रेस बहुत कम होती हैं और माही गिल (Mahi Gill) उन्हीं अभिनेत्रियों में से एक हैं. जिन्होंने पंजाबी के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में भी अपनी एक अलग पहचान बना ली है. भले ही माही गिल की ज्यादातर फिल्में सफल न रही हों लेकिन उन्होंने जितनी भी फिल्में की वो उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई. हाल ही में दुर्गामती में भी नज़र आई हैं. लेकिन कैसा रहा उनका ये सफर, आइए जानते हैं इनकी जिंदगी पर एक नजर. 


पंजाब में हुआ जन्म



19 दिसंबर, 1975 को माही गिल का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था. जिन्हें शुरु से ही अभिनय में काफी दिलचस्पी थी. इसीलिए उन्होंने थियेटर में ही मास्टर डिग्री हासिल की. और फिर पंजाबी सिनेमा का रुख कर लिया. हालांकि पहला ब्रेक उन्हें हिंदी फिल्म हवाएं में ही मिला लेकिन उसके बाद उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया. 


देव डी से बदल गई जिंदगी


साल 2008 में एक पार्टी में निर्देशक अनुराग कश्यप ने में माही गिल को देखा. उस वक्त वो देव डी के लिए पारो की तलाश कर रहे थे. और उनकी तलाश माही गिल को देखते ही पूरी हो गई. उन्होंने उसी वक्त माही को इस रोल के लिए फाइनल कर लिया. ये रोल उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुआ. इसके बाद वो कई शानदार फिल्मों में नज़र और अपने कैरेक्टर को लेकर चर्चा में रहीं. 


पहली शादी रही असफल



माही गिल की पहली शादी असफल रही थी. 1992 में ही उनकी शादी हो गई थी लेकिन दोनों में नहीं बनी और फिर ये रिश्ता तलाक तक जा पहुंचा. लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि माही की एक बेटी भी है. और वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ गोवा में जिंदगी बिता रही हैं. वो लिव इन रिलेशनशिप में रहती हैं. और हो सकता है आने वाले वक्त में वो शादी भी कर लें. 


दुर्गामती में आई नज़र


हाल ही में दुर्गामती में माही गिल नज़र आईं इस फिल्म में लीड रोल भूमि पेडनेकर ने निभाया था और माही सपोर्टिंग रोल में नज़र आई हैं.