S. S. Rajamouli Birthday: जाने-माने फिल्ममेकर एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. 10 अक्टूबर 1973 को जन्मे राजामौली 49 साल के हो गए हैं. उनका जन्म रायचूर, कर्नाटक  में हुआ था. राजामौली के पिता का नाम केवी विजयेंद्र प्रसाद (V. Vijayendra Prasad) है जो एक जाने-माने स्क्रिप्ट राइटर हैं और उनकी मां का नाम राजा नंदिनी है. अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद एसएस राजामौली आंध्र प्रदेश राज्य में चले गए थे.  वहां उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई रेड्डी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पूरी की.


राजामौली ने अपने करियर की शुरुआत ईनाडु टेलीविजन पर तेलुगु टेलीविजन शो के लिए एक निर्देशक के रूप में की थी. करियर की बात करें तो राजामौली को फिल्म बाहुबली (Baahubali: The Beginning) और बाहुबली: द कन्क्लूजन (Baahubali: The Conclusion) से ऐतिहासिक सफलता मिली. इन दोनों ही फिल्मों ने उन्हें देश का टॉप डायरेक्टर बना दिया. 2022 भी राजामौली के लिए बेहतरीन साबित हुआ क्योंकि उनकी फिल्म RRR भी काफी सक्सेसफुल साबित हुई. इस फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए.




वैसे, राजामौली का नाम उन निर्देशकों की लिस्ट में शुमार है जिनका सक्सेस रेट 100% कहा जाता है. जी हां, राजामौली ने अब तक अपने फिल्मी करियर में तकरीबन 12 फिल्में बनाई हैं और ये सभी फिल्में हिट साबित हुई हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो राजामौली ने 2001 में रामा राजामौली से शादी की.




रामा भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं और उन्होंने राजामौली की कई फिल्मों में बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर काम किया है. उन्होंने अपनी पत्नी की पिछली शादी से पैदा हुए बच्चे को भी गोद लिया है जिसका नाम कार्तिकेय है. राजामौली एवं उनकी पत्नी ने बेटी को गोद लिया है. 


Rekha को कभी नहीं मिला पिता का प्यार, एक मजबूरी के चलते ना चाहते हुए भी करना पड़ा था फिल्मों में काम!