Rekha Birthday: बॉलीवुड में कई खूबसूरत एक्ट्रेसेस आईं लेकिन रेखा (Rekha) की बात ही अलग है. ये एवरग्रीन ब्यूटी आज 68 साल की हो चुकी हैं. उम्र में भी उनकी सुंदरता बरकरार है. वैसे, रेखा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखे हैं. इनका फिल्मी सफर तो बेहतरीन रहा लेकिन इनकी लव लाइफ हमेशा विवादों से घिरी रही. रेखा ने पारिवारिक जीवन में भी खूब परेशानियां झेलीं. दरअसल, रेखा साउथ स्टार जेमिनी गणेशन (Gemini Ganeshan) और पुष्पावली की बेटी हैं. दोनों की शादी नहीं हुई थी, जिसके कारण जेमिनी ने रेखा को कभी अपनी बेटी नहीं माना. नतीजतन रेखा का बचपन पिता के प्यार को तरसते हुए बीता.


3 साल की उम्र में रेखा तमिल की सक्सेसफुल फिल्म इंटी गुट्टी में नजर आई थीं, जो 1958 में रिलीज हुई। पिता ने बचपन में रेखा और परिवार से मुंह मोड़ लिया जिसके बाद मां पुष्पावली पर घर की जिम्मेदारी आ गई. इस वजह से ना चाहते हुए भी रेखा को मां के कहने पर फिल्मों में काम करना पड़ा और पढ़ाई भी छोड़नी पड़ी. रेखा पहली बार फिल्म दो शिकारी में बतौर फीमेल लीड नजर आईं थी जिसके लिए उन्हें 25 हजार रुपए फीस मिली थी.




1969 में मुंबई आने के बाद रेखा मोहन सहगल की फिल्म सावन भादो में कास्ट की गईं. जब रेखा का करियर पीक पर था तो उस वक्त वो तकरीबन 10 फिल्में करती थीं. फिल्म इंडस्ट्री रेखा की इस सफलता से हैरान थी क्योंकि किसी को यकीन नहीं हुआ कि सांवले रंग, कर्वी फिगर वाली लड़की भी बॉलीवुड में नाम कमा सकती है.




रेखा ने अपनी ड्रेस सेंस, मेकअप और वजन कम करने पर ध्यान देना शुरू किया और 3 महीने तक हिंदी बोलने पर काम किया. इसके बाद रेखा को फिल्म दो अंजाने की परफॉर्मेंस के लिए बहुत सराहना मिली थी. इस फिल्म में रेखा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ नजर आईं थी. फिल्म घर रेखा के एक्टिंग करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई. इस फिल्म के लिए उन्हें पहली बार फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया. 1981 में उनकी फिल्म उमराव जान (Umrao Jaan) आई, जो बड़ी हिट रही और रेखा ने फिल्मी करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.