Rubina Dilaik Abhinav Shukla Love Story: टीवी के पॉपुलर कपल में से एक माने जाते हैं रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla). इस कपल ने साल 2018 में सात फेरे लिए थे. इनके रिश्ते में इस बीच काफी उतार-चढ़ाव भी आए, यहां तक कि तलाक तक भी नौबत पहुंच गई थी. हालांकि, इस कपल ने ऐसे हालात में समझदारी से काम लिया.

बिग बॉस 14 में रुबीना और अभिनव ने साथ में एंट्री ली थी, इस दौरान दोनों ने अपने सारे गिले-शिकवे भुला दिए. रुबीना और अभिनव के फैंस इनकी लव स्टोरी के बारे में जानने के लिए हमेशा बेताब रहते हैं. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं इनकी लव स्टोरी...

गणपति पूजा के दौरान एक कॉमन फ्रेंड के जरिए रुबीना (Rubina Dilaik) और अभिनव (Abhinav) की मुलाकात हुई थी. जब रुबीना को अभिनव ने देखा तो वो उन्हें देखते ही रह गए थे. एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए अभिनव ने कहा था कि जब उन्होंने फ्रेंड के घर पर रुबीना को देखा था तो देखते ही रह गए थे. रुबीना ने इस दौरान साड़ी पहन रखी थी.

अभिनव ने आगे कहा कि आमतौर पर लड़कियों को हम अब पश्चिमी कपड़ों में ही देखते हैं. ऐसे में अगर कोई लड़की साड़ी पहनती है और उसमें बेहद ही खूबसूरत लगती है तो उससे नजरें हटा पाना मुश्किल हो जाता है. रुबीना और अभिनव ने साल 2015 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था.

ये भी पढ़ें:- Anupamaa Upcoming Twist: तोषु की करतूतों पर आग बबूला हो उठी अनुपमा, क्या उजड़ जाएगा किंजल का बसा-बसाया घर?

अभिनव को नहीं खोना चाहती थीं रुबीना

अभिनव (Abhinav) ने बताया कि उन्होंने बात को आगे बढ़ाने के लिए रुबीना के फोटोशूट पर कॉमेंट किया था. रुबीना के फोटोशूट पर कॉमेंट कर अभिनव ने कहा था कि वो उनका एक फोटोशूट करना चाहते हैं. वहीं रुबीना दिलैक ने इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने ही प्यार के मामले में पहल की थी, क्योंकि वो समझ चुकी थीं कि ये रिश्ता काफी दूर तक जाएगा. रुबीना ने आगे इस बारे में कहा था कि आप जिस तरह के प्यार की कल्पना करते हैं, ये बिल्कुल उसी तरह का था. रुबीना इस प्यार को खोना नहीं चाहती थी. ऐसे में रुबीना ने ही पहल की थी.

ये भी पढ़ें:- Salim Khan: जब प्रोड्यूसर ने धक्के मार कर सलमान के पिता को कर दिया था बाहर, इस फिल्म से जुड़ा है किस्सा