Akshay Kumar Sooryavanshi: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) दिवाली को मौके पर रिलीज के लिए तैयार है. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के निर्देशन में बनी फिल्म सूर्यवंशी 5 नवंबर को इंडिया में रिलीज होने जा रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुंबई की जनता भी इस बार एक दिन पहले सूर्यवंशी की रिलीज का मजा नहीं लूट पाएगी.


दरअसल, सिंघम सीरिज की चौथी फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) की रिलीज को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं. सूर्यवंशी दीवाली (Diwali) के अगले दिन ही सिनेमाघऱों में दस्तक देने जा रही है. हालांकि दुबई की जनता एक दिन पहले ही फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब उनके इस अरमान पर पानी फिर चुका है. क्योंकि मेकर्स फिल्म को एक दिन पहले दुबई में रिलीज नहीं करेंगे.


भारत में रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्में हर बार एक दिन पहले ही दुबई में रिलीज कर दी जाती हैं. मगर इस बार ऐसा नहीं होने जा रहा है. मेकर्स फिल्म सूर्यवंशी को दुबई (Dubai) में भी 5 नवंबर को ही रिलीज करेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार मेकर्स का मानना है कि फिल्म को वर्ल्ड वाइल्ड एक साथ 5 नवंबर के दिन रिलीज करना चाहिए. ताकि पूरी दुनिया एक साथ फिल्म का मजा ले पाए. खबर यह भी है कि रोहित और अक्षय के लिए 5 नंबर काफी लकी है, ये भी एक वजह हो सकती है कि मेकर्स फिल्म को एक ही दिन हर जगह रिलीज करना चाहते हैं. 






इससे पहले पूरा स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन में जोरो शोरों से लगा हुआ है. इसके अलावा रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार लगातार इंस्टाग्राम पर आएदिन अपनी नई-नई फोटो शेयर कर रहे हैं. सूर्यवंशी एक एक्शन मूवी है, जिसमें अक्षय कुमार सूर्यवंशी नाम के एक कॉप का किरदार निभाते दिखेंगे. वहीं कैटरीना कैफ फिल्म में अक्षय की लव पार्टनर का किरदार निभाएंगी.


यह भी पढ़ें:- Neena Gupta Autobiography: अभिनेत्री Neena Gupta का खुलासा - मेरे साथ कई बार हुआ था यौन शोषण


Shweta Tiwari की बेटी Palak Tiwari के कायल हुए Salman Khan, सोशल मीडिया पर कह डाली ये बात