NEET 2021 Results: दिवाली से ठीक पहले जारी हुए नीट-यूजी के रिजल्ट (NEET UG Result) में मेरठ (Meerut) के शुभम अग्रवाल (Shubham Agarwal) का नाम देश के टॉप-5 मेधावियों में जुड़ गया. शुभम अग्रवाल ने पहले ही प्रयास में नीट में देश में 5वीं रैंक लाते हुए मेरठ के नाम रिकॉर्ड में दर्ज करा दिया है. अब तक नीट में मेरठ की ये सबसे टॉप रैंक है. नीट के टॉप-5 टॉपर्स में मेरठ से पहली बार शुभम अग्रवाल ने बाजी मारते हुए खुद का नाम दर्ज करा लिया. 6 से 8 घंटे और कभी-कभी 10 घंटे प्रतिदिन पढ़ने वाले शुभम के पिता मेडिकल स्टोर चलाते हैं. शुभम की सफलता पर परिवार और दोस्त बेहद खुश हैं.
हासिल किए 715 अंक कुल 720 अंकों के नीट के पेपर में शुभम अग्रवाल ने 715 अंक हासिल कर ये उपलब्धि हासिल की है. शुभम ने फिजिक्स में 180 में से 175, केमेस्ट्री में 180 में से 180 और बॉयोलॉजी में 360 में से 360 अंक पाते हुए ये गौरव हासिल किया है. शुभम मेरठ में आकाश इंस्टीट्यूट के छात्र हैं. टॉप-10 रैंक में शुभम के शामिल होने के बाद पूरा परिवार आज आकाश इंस्टीट्यूट में पहुंचा जहां पहले शुभम और उसके दोस्तों ने जमकर डांस किया, मिठाईयां भी बांटी.
जमकर की थी मेहनत शुभम के अनुसार उन्हें इतनी अच्छी रैंक की उम्मीद तो बिल्कुल नहीं थी. लेकिन, उन्होंने इस मुकाम तक पहुचने के लिए जमकर मेहनत की थी. शुभम का कहना है कि अगर लक्ष्य पर ध्यान रखोगे तो उसको हासिल भी कर लोगे. शुभम 6 से 8 घंटे पढ़ते रहे. शुभम का कहना है कि वो एक बड़ा न्यूरो सर्जन बनना चाहते हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं.
खुश है परिवार शुभम के पिता विपिन कुमार गुप्ता मेडिकल स्टोर चलाते हैं, जबकि माता सारिका अग्रवाल गृहिणी हैं. शुभम के पिता का कहना है कि उनके पिता और दादा जी भी एक बड़े वैद्य थे. उनके पिता चाहते थे कि वो भी अच्छे डॉक्टर बनें लेकिन नहीं बन पाए. लेकिन, अपने बेटे को लेकर जो ख्वाब देखा वो पूरा हो रहा है. शुभम की मां सारिका का कहना है कि उनका बेटा शुभम का ध्यान हमेशा से ही पढ़ाई में रहा है. परिवार शुभम की की इस उपलब्धि पर बेहद खुश है.
ये भी पढ़ें: