Mithun Chakraborty Video: टैलेंट रियलिटी शो हुनरबाज (Hunarbaaz) में दर्शकों को एक से एक बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिलते हैं. किसी को देखकर हर कोई चौंक जाता है तो किसी को देखकर हर किसी के मुंह से वाओ निकलने लगता है. इस हफ्ते शो में स्पेशल गेस्ट बनकर फिल्ममेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) आने वाले हैं. जो जजेस और होस्ट के साथ मिलकर ढेर सारी मस्ती करते हुए नजर आने वाले हैं. भारती सिंह (Bharti Singh), हर्ष लिम्बाचिया, परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और करण जौहर (Karan Johar) की टांग खिंचाई करने वाले मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) इस हफ्ते परेशान होने वाले हैं क्योंकि शो में रोहित शेट्टी इस हफ्ते उनकी टांग खिंचाई करने वाले हैं. जिसके बाद मिथुन दा शर्म से लाल हो जाएंगे.


शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सभी मस्ती करते नजर आ रहे हैं और रोहित शेट्टी मिथुन चक्रवर्ती की टांग खिंचाई करते हुए नजर आ रहे हैं. प्रोमो में कंटेस्टेंट का ग्रुप मिथुन दा की फेवरेट मिठाई लेकर आते हैं. वह मिथुन दा को प्यार से अपने हाथों से मिठाई खिलाते हैं. जिसके बाद मिथुन दा कहते हैं कि ये प्यार कम नहीं होना चाहिए.






शर्म से हुए लाल
इसके बाद कंटेस्टेंट मिथुन दा से पूछते हैं कि क्या उन्होंने उन्हें मिस किया.  जब मिथुन चक्रवर्ती उनसे परफॉर्मेंस शुरू करने के लिए कहते हैं तो रोहित शेट्टी में बीच में बोलते हैं कि तब तक परफॉर्मेंस शुरू मत करना जब तक दादा जवाब ना दें. इसके बाद रोहित कहते हैं दादा ब्लश कर रहे हैं, फुल रेड हो गए हो आप दादा.


चैनल ने शो का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- मिथुन दा हुए खुश देखकर कंटेस्टेंट का ये स्वीट जेस्चर. कुछ ऐसे ही मूमेंट्स से भरा होगा वीकेंड का ये एक्साइटिंग एपिसोड. हुनरबाज ऑडियन्स को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो के होस्ट भारती और हर्ष सभी के साथ ढेर सारी मस्ती करते हुए नजर आते हैं.


ये भी पढ़ें: Ritesh से अलग होने के बाद Rakhi Sawant खुद को खुश रखने की कर रही हैं कोशिश, जाएंगी Afsana Khan की शादी में


Shashikala कभी लोगों के घरों में करती थीं झाड़ू पोछा, ऐसे बनीं बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री