Afsana Khan Wedding: बिग बॉस (Bigg Boss) से बाहर आने के बाद राखी सावंत (Rakhi Sawant) मुश्किल समय से गुजर रही हैं. पति रितेश से अलग होने के बाद वह टूट गई हैं. राखी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपने और रितेश (Ritesh) के अलग होने की जानकारी दी थी. अब इस मुश्किल समय से खुद को निकालने और खुश रखने में राखी लगी हुई हैं. राखी की पर्सनल लाइफ में बहुत कुछ चल रहा है मगर वह इसका अपनी बिग बॉस 15 की दोस्त अफसाना खान (Afsana Khan) की शादी पर प्रभाव नहीं पड़ने दे रही हैं. वह बिग बॉस के बाकी कंटेस्टेंट के साथ शादी में शामिल होने वाली हैं. जहां राखी सभी के साथ मस्ती और डांस करने वाली हैं.


बिग बॉस कंटेस्टेंट और सिंगर अफसाना खान शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. राखी जिम जाने या आते समय अक्सर मीडिया से बातचीत करती हैं. उन्होंने अफसाना की शादी के बारे में बातचीत की. राखी ने बताया कि उन्होंने अफसाना की शादी के लिए कॉस्ट्यूम भी ले लिए हैं. वह हल्दी, मेहंदी और शादी सभी के लिए ड्रेसेस ले चुकी हैं.






करेंगी खूब डांस
जब राखी से पूछा गया कि क्या उन्होंने डांस परफॉर्मेंस की तैयारी कर ली है. तो उन्होंने कहा वह धारावी और गणपति डांस करेंगी. जो उनका फेवरेट है. उन्होंने कहा- मुझे पसंद है, अपना मस्त फ्रीक-आउट डांस.


अफसाना और साज की शादी के लिए 18 फरवरी को सुबह राखी जाने वाली हैं. शादी में जरीन खान से लेकर उमर रियाज तक कई सेलेब्स शामिल होने वाले हैं. अफसाना बिग बॉस 15 का हिस्सा बनीं थी मगर बहुत जल्दी ही शो से बाहर हो गई थीं.


आपको बता दें रितेश से अलग होने के बाद राखी पर्सनल लाइफ में काफी परेशान चल रही हैं.रितेश से अलग होने की जानकारी देने के बाद जब वह पहली बार मीडिया से मिली थी तो वह इमोशनल हो गई थीं.


ये भी पढ़ें: Shashikala कभी लोगों के घरों में करती थीं झाडू पोछा, ऐसे बनीं बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री


Watch: Haarsh Limbachiyaa ने की Bharti Singh की नेशनल टीवी पर बेइज्जती! कॉमेडियन का मुंह गुस्से से हुआ लाल