Padmini Kolhapure Song Sung by Lata Mangeshkar: पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) अपने जमाने की सुपरस्टार रही हैं. खास बात ये थी कि इनका करियर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू हो गया था और काफी जल्दी ही इन्होंने शादी कर घर बसाया और इंडस्ट्री को टाटा बाय बाय कह दिया. लेकिन छोटे से ही करियर में पद्मिनी ने बड़ा नाम कमाया. प्रेम रोग, सौतन, प्यार झुकता नहीं, वो सात दिन, स्वर्ग से सुंदर, जैसी फिल्मों में पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) मे शानदार काम किया. ये फिल्में तो हिट हुई हीं लेकिन इन फिल्मों के म्यूजिक और गाने भी खूब चले. ये गलियां ये चौबारा हो या फिर जिंदगी प्यार का गीत है हर गाना सुपरहिट रहा और इन गानों के सुपरहिट होने की एक वजह थीं लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar).


जी हां... पद्मिनी कोल्हापुरे के कई गानों में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने आवाज दी और इन गानों को जादुई बना दिया. आज भी ये गाने खूब गुनगुनाए जाते हैं. चलिए सुनाते हैं लता दीदी के वो बेहतरीन नगमे जिनमें चेहरा था पद्मिनी कोल्हापुरे का और आवाज थी लता मंगेशकर की. 


यशोमति मैया से– फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में पद्मिनी कोल्हापुरे ने जीनत अमान के बचपन का किरदार निभाया था. फिल्म में वो एक गाना गाती हैं यशोमति मैया से बोले नंदलाला और इस गाने को आवाज दी थी लता मंगेशकर ने ही.  



ये गलियां ये चौबारा– पद्मिनी कोल्हापुरे ने चाइल्ड आर्टिस्ट ही नहीं बल्कि लीड एक्ट्रेस के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई. फिल्म प्रेम रोग उनकी सुपरहिट फिल्म थी, जिसका सुपरहिट गाना ये गलियां ये चौबारा आज भी शादियों की रौनक बढ़ाता है. इस गाने को लता मंगेशकर ने ही गाया था. 



भंवरे ने खिलाया फूल – प्रेम रोग फिल्म का हर गाना खूब पसंद किया गया था. भंवरे ने खिलाया फूल भी उसी का उदाहरण है. इस गाने को सुरेश वाडकर और लता मंगेशकर ने बेहद खूबसूरती से गाया. 



तुमसे मिलकर ना जाने क्यूं – मिथुन चक्रवर्ती और पद्मिनी कोल्हापुरे की हिट फिल्म प्यार झुकता नहीं फिल्म का ये गाना हर किसी को पसंद आया था और आज भी खूब गाया जाता है. इस गाने में लता मंगेशकर की ही सुरीली आवाज है. 



जिंदगी प्यार का गीत है – फिल्म सौतन का ये गाना भी जिंदगी के मायने बखूबी समझाता है. इस गाने में पद्मिनी कोल्हापुरे ही थीं और गाया था लता मंगेशकर ने.    



ये भी पढ़ेः Amitabh Bachchan से मिलने की वजह से Rekha ने ठुकरा दी थी ये फिल्म, लौटा दिया था साइनिंग अमाउंट भी


ये भी पढ़ेंः 'Bappi Lahiri जैसा ना कोई हुआ है ना कोई होगा, उनका संगीत हमेशा अमर रहेगा'