बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर की दूसरी डेथ एनिवर्सरी है. दो साल पहले आज ही के दिन यानी 30 अप्रैल, 2020 को ऋषि का 67 साल की उम्र में निधन हो गया था. वह कैंसर से जूझ रहे थे और तकरीबन दो साल तक उनका इलाज चला था. ऋषि कपूर एक ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया और कई बेहतरीन फिल्मों में नज़र आए.


आपको बता दें कि ऋषि कपूर एक रोमांटिक हीरो की छवि वाले एक्टर थे. अपने करियर में तकरीबन 121 फिल्मों में काम करने वाले ऋषि ने 50 साल फिल्मों में काम किया. इससे भी दिलचस्प बात ये रही कि उन्होंने 92 रोमांटिक फिल्मों में काम किया. इनमें से 36 फ़िल्में सुपरहिट साबित हुईं जिनमें 'कर्ज', 'दीवाना', 'चांदनी', 'सागर', 'अमर अकबर एंथनी', 'हम किसी से कम नहीं','प्रेम रोग','हिना' समेत कई अन्य फ़िल्में शामिल हैं.




वैसे, पर्दे पर ऋषि की पत्नी नीतू कपूर के साथ जोड़ी खूब जमी. दोनों ने तकरीबन 12 फिल्मों में साथ किया. इनकी जोड़ी बॉलीवुड की सबसे हिट जोड़ियों में से एक मानी जाती थी. दोनों ने खेल खेल में, कभी कभी, अमर अकबर एंथनी, दुनिया मेरी जेब में समेत कई हिट फ़िल्में दीं. करियर में दूसरे पड़ाव पर ऋषि एक्सपेरिमेंट्स करने से भी नहीं चूके.




आ अब लौट चलें से उन्होंने निर्देशन में भी हाथ आजमाया जिसमें अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय ने मुख्य भूमिका निभाई थी. वहीं ऋतिक रोशन स्टारर अग्निपथ में उन्होंने विलेन का किरदार निभाकर सबको चौंका दिया.  शर्मा जी नमकीन उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई जो कि उनके निधन के दो साल बाद रिलीज हो पाई. 


KGF 2 से लेकर RRR, दंगल तक, यह हैं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में जिन्होंने तोड़ दिए बॉक्सऑफिस रिकॉर्ड्स


क्या ऐश्वर्या की इन शर्तों के कारण टूट गया था सलमान खान के साथ उनका रिश्ता, जानिए क्या था माजरा?