अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर इन दिनों विवादों के घेरे में हैं. इस फिल्म में ऋचा एक दलित लड़की के किरदार में है जो बाद में राज्य की चीफ मिनिस्टर बनती है. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इस पर सवाल उठ रहे हैं. इस फिल्म को मायावती से भी जोड़ा जा रहा है. हालांकि मेकर्स ने दावा किया है कि इस फिल्म का मायावती से कोई संबंध नहीं हैं.


फिल्म को लेकर ऋचा को लगातार धमकियां मिल रही हैं. अखिल भारतीय भीम सेना के फाउंडर नवाब सतपाल तंवर ने एक्ट्रेस को जान से मारने की धमकी दी है. यहां तक यह भी कहा है कि अगर कोई इस अभिनेत्री की जीभ काट दे तो वो उसे सम्मानित करेंगे.


स्वरा भास्कर सहित कई बड़े सितारों ने इसकी निंदा की है. वहीं ऋचा चड्ढा ने खुद इसका करारा जवाब दिया है. सोशल मीडिया पर ऋचा ने लिखा- हम नहीं डरते.


ट्विटर पर धमकी वाली खबरों के एक ट्वीट को कोट करके ऋचा ने ये जवाब दिया है.





हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ. ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ के ट्रेलर की शुरूआत में में ही डिसक्लेमर है कि ये पूरी तरह काल्पनिक कहानी है. इस फिल्म एक पोस्टर पर भी बवाल मचा जिसमें ऋचा हाथ में झाड़ू लिए खड़ी दिखीं. सवाल ये उठे कि जब दलितों की बात होती है तो बॉलीवुड उनके हाथ में झाड़ू क्यों दिखाता है? साथ ही ये भी सवाल उठे कि दलित पर बनी इस फिल्म में दलित एक्टर क्यों नहीं लिया गया?


ऋचा को इसे लेकर काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. एक्ट्रेस ने इस पर सफाई जारी करते हुए लिखा कि फिल्म के प्रमोशन जैसे मसले प्रोडक्शन हाउस और मेकर्स के हाथ में हैं. कैसे पोस्टर बनते हैं और कैसे प्रमोट किया जाता है, ऐसे फैसलों में एक्टर्स का कोई हाथ नहीं.


इसमें ऋचा चड्ढा के अलावा सौरभ शुक्ला, मानव कौल, अक्षय ओबेरॉय और सुरभि चंद्रा मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म 22 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.