अपनी आंखों के इशारों से लोगों के दिलों की धड़कनों को तेज कर देने वाली प्रिया प्रकाश वारियर ने अपनी लेटेस्ट फोटो को जरिए सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है. जी हां हाल ही में प्रिया की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें विंक गर्ल का एकदम अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है, जिसे देख आप भी उनके कायल हो जाएंगे. मालूम हो इन तस्वीरों में प्रिया प्रकाश वारियर बिना ब्लाउज के साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस के इस अंदाज पर फैंस लट्टू होते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेटेस्ट फोटो में प्रिया प्रकाश वारियर काफी स्टनिंग लग रही हैं, अगर आप उनके फैन नहीं हैं तो एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को देख जरूर बन जाएंगे.


प्रिया ने पीले रंग की साड़ी पहन रखी है, जिसका गोल्डन बॉर्डर देखने को मिल रहा है. प्रिया ने इस साड़ी के संग ऐसा अजीबोगरीब हेयर स्टाइल बनाया है कि उनका पूरा लुक ही बदल चुका है. बालों का एक्ट्रेस ने बन बनाया हुआ है, जिस पर उन्होंने फूल लगा रखा है. वहीं हाथ में एक्ट्रेस ने बाजूबंद पहन रखा है, जो उनके लुक को बहुत रॉयल बना रहा है. इन तस्वीरों को प्रिया प्रकाश वारियर ने होली वाले कैप्शन के संग शेयर किया है, फैंस उनके लुक पर जमकर कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं.






मालूम हो साल 2019 में प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म ओरू अदार लव का ट्रेलर आउट हुआ था, जिसके बाद से वो सुर्खियों में छा गई थीं. ट्रेलर के एक सीन में उन्होंने आंख मारकर सबको अपना दीवाना बना लिया था. रातों-रात उस दौरान प्रिया नेशनल क्रश बन गई थीं. प्रिया प्रकाश सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं, और अपनी तस्वीरों -वीडियो को शेयर कर लोगों को अपना दीवाना बनाती रहती हैं.






ये भी पढ़ें:- कंगना रनौत ने 'लॉक अप' में की मुनव्वर फारुकी के गेम की तारीफ, साथ में दे डाली ये वॉर्निंग


ये भी पढ़ें:- तारक मेहता का उल्टा चश्माः जेठालाल बबीता जी से कर रहे थे बात, बापूजी का बिगड़ा मिजाज!