Vijay Deverkonda gifts mother Madhvi Deverkonda a cinema hall on her birthday: दक्षिण भारत के अभिनेता विजय देवरकोंडा ने पिछले दिनों अपनी मां माध्वी देवरकोंडा को जन्मदिन पर ऐसा तोहफा दिया कि कोई भी हैरान रह जाए. दरअसल विजय ने अपनी मां को एक ब्रांड न्यू मल्टीप्लेक्स थियेटर खरीदकर तोहफे में दिया है. इस थियेटर का नाम है एशियन विजय देवरकोंडा सिनमाज़ जिसे AVD के नाम से जाना जाएगा.


विजय को तेलगु स्टार होने के अलावा उनकी फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ के लिए खासतौर पर जाना जाता है. इसी फिल्म का हिंदी में रीमेक ‘कबीर सिंह’ के नाम से बना था. दोनों ही फिल्में जबरदस्त हिट हुई थी.




इस तारीख को विजय ने साझा की खबर –


बीती 24 सितम्बर को विजय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इस खबर को साझा किया. विजय ने एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें थियेटर के बीचों-बीच उनकी मां खड़ी हैं. थियेटर की हर चेयर पर सिनेमा हॉल का नाम AVD लिखा हुआ था. विजय ने यह मल्टीप्लेक्स हैदराबाद के महबूबनगर में लिया है. उनकी मां के जन्मदिन के इस मौके पर थियेटर की ओपनिंग नागा चैन्तय और साईं पल्लवी की फिल्म ‘लव स्टोरी’ से हुआ.


लिखा प्यारा सा मैसेज –


मां के साथ थियेटर की फोटो शेयर करते हुए विजय ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और लिखा कि, ‘मां अगर आप वर्कआउट करोगी और हेल्दी रहोगी तो मैं और मेहनत करूंगा और आपको और मेमोरीज़ दूंगा’.



विजय ने यह न्यूज इससे पहले 19 सितम्बर को सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस के साथ शेयर की थी. विजय ने एक वीडियो के साथ ट्वीट किया था, ‘एक्टर बनने के सपने से लेकर अब मल्टीप्लेक्स सिनेमा का मालिक बनने तक... मैं आपके साथ साझा कर रहा हूं एशियन विजय देवरकोंडा सिनेमाज़... पहला एवीडी महबूबनगर में 24 सितम्बर से खुलेगा’.


यह भी पढ़ें:


‘मर्द की बॉडी’ कहने वाले ट्रोल्स को Taapsee Pannu ने दिया करारा जवाब, कहा – आप सभी का दिल से शुक्रिया 


Kota Factory 2 Review: स्क्रिप्ट और ऐक्टर्स के परफॉर्मेंस से बांधती है वेब सीरीज, जितेंद्र कुमार जीतते हैं दिल