South Superstar Mohanlal Woks Hard In Gym: एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री में एक्‍टर्स के पास एक्टिंग स्किल्‍स के अलावा एक और चीज का होना बेहद जरूरी होता है और वो है फिट बॉडी. पिछले कुछ सालों में इसको लेकर एक्‍टर्स में क्रेज और भी ज्‍यादा बढ़ गया है. जिम में जमकर पसीना बहाने का ही नतीजा है कि बॉलीवुड के सलमान खान (Salman Khan) से लेकर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) जैसे स्‍टार्स अपनी स्‍ट्रॉन्‍ग फिजिक को लेकर हर किसी की जुबांं पर चर्चा का विषय बने रहते हैं, मगर साउथ सुपस्‍टार मोहनलाल (Mohanlal) का लेटेस्‍ट वर्कआउट सेशन देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.

  


62 की उम्र में भी मोहनलाल बिल्‍कुल फिट हैं और इसके पीछे शरीर पर उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है. अपने लेटेस्‍ट वीडियो में वह जिम में मॉर्निंग वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. यह उनके डेली रूटीन का हिस्‍सा है. तभी तो वह इस उम्र में भी इतने फिट एंड फाइन हैं. 


मोहनलाल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अपने बारे में लगातार फैंस को अपडेट करते रहते हैं. उन्‍होंने अपने लेटेस्‍ट मॉर्निंग वर्कआउट का वीडियो इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे दो घंटे के भीतर ही दो लाख से ज्‍यादा लाइक्‍स मिल चुके हैं. वहीं कमेंट बॉक्‍स में भी लोग उन पर जमकर प्‍यार बरसा रहे हैं. 






मोहनलाल हाल ही में साउथ के एक और सुपरस्‍टार ममूटी से मुलाकात करते नजर आए थे. साथ में एक तस्‍वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. दोनों सुपरस्‍टार को एक साथ देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था. दोनों खास तौर से मलयालम फिल्‍म इंडस्‍ट्री में एक्टिव हैं. 





वर्कफ्रंंट की बात करें तो  मोहनलाल (Mohanlal) की फिल्‍म 'लूसिफेर' के सीक्‍वल की हाल ही में आधिकारिक घोषणा की गई है. यह फिल्‍म अभी अपने प्री-प्रोडक्‍शन स्‍टेज में है और बजट भी भारी-भरकम बताया जा रहा है. इसे पैन वर्ल्‍ड रिलीज के रूप में भी देखा जा रहा है. साउथ की फिल्‍में इन दिनों साउथ से निकलकर ना सिर्फ पूरे देश में बल्कि दुनियाभर में छाने को तैयार हैं.


यह भी पढ़ें: Saira Banu से Meenakshi Seshadri तक, शादी के बाद परिवार की खातिर बॉलीवुड से दूर हो गईं ये एक्ट्रेसेस


यह भी पढ़ें:  Hrishikesh Mukherjee के साथ काम करने के सपने देखते थे स्टार्स, Rajesh Khanna ने उठाया था ये कदम!