Rajinikanth Honoured By Income Tax Department: साउथ सुपरस्‍टार रजनीकांत (Rajinikanth) को नियमित रूप से टैक्‍स भरने के लिए चेन्‍नई के इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट की ओर से सम्‍मानित किया गया है. उनकी बेटी ऐश्‍वर्या रजनीकांत (Aishwaryaa Rajinikanth) ने इंस्‍टाग्राम के जरिए यह जानकारी उनके फैंस के साथ साझा की है. यह सम्‍मान ना सिर्फ रजनीकांत और उनकी फैमिली के लिए मायने रखता है, बल्कि उनके सभी फैंस के लिए भी यह बहुत खास है.


रजनीकांत को साउथ में ‘भगवान’ माना जाता है. ऐसे में उनसे जुड़ी कोई भी छोटी से छोटी चीज वहां के लोगों के लिए कितनी महत्‍वपूर्ण होगी, इसका आप बखूबी अंदाजा लगा सकते हैं. ये तो एक बड़ा सम्‍मान है और इसके लिए उनके फैंस बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर सभी बधाइयां दे रहे हैं. 


बीते रविवार को चेन्‍नई में इनकम टैक्स डे मनाया गया. इस खास मौके पर ही रजनीकांत को समय पर व नियमित रूप से टैक्स भरने के लिए वहां के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सम्‍मानित किया. पिता रजनीकांत की तरफ से ऐश्‍वर्या ने उनका अवॉर्ड प्राप्‍त किया. ये अवॉर्ड तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने दिया. 






पिता रजनीकांत को ये खास सम्‍मान मिलने पर ऐश्‍वर्या ने इंस्‍टाग्राम पर उनकी कुछ तस्‍वीरें शेयर की. साथ ही कैप्‍शन में लिखा, ‘’सबसे ज्यादा और रेगुलर टैक्स भरने वाले की एक प्राउड बेटी. इनकम टैक्स डे 2022 पर अप्पा को सम्मान देने के लिए तमिलनाडु और पुद्दुचैरी के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का बहुत-बहुत शुक्रिया.’’ 


ऐश्‍वर्या (Aishwaryaa Rajinikanth) के पोस्‍ट पर रजनीकांत के फैंस जोर-शोर से बधाइयां देते नजर आ रहे हैं. एक फैन ने कहा कि ‘थलाइवा’ स्‍टार के एक जिम्‍मेदार नागरिक होने पर गर्व है. एक फैन ने यह भी लिखा कि रजनीकांत (Rajinikanth) का फैन होने पर गर्व महसूस हो रहा है.


यह भी पढ़ें: KRK ने Smriti Irani पर कसा तंज, रेस्टोरेंट का मेनू कार्ड शेयर कर कही ये बात