Pushpa 2 OTT Deal: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जब से इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है, तब से फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट पीक पर है. पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन का एक्शन अवतार देख फैंस भी उनके लट्टू हो गए हैं. मेकर्स का यह अनुमान है कि फिल्म कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड्स बनाएगी.


वहीं  एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पुष्पा 2 ने रिलीज से पहले करोड़ों की कमाई कर ली है. 500 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. 


ओटीटी पर कितने में बिकी पुष्पा 2 (Pushpa 2 OTT Deal Price)
दरअसल ओटीटी प्ले की रिपोर्ट की मानें तो नेटफ्लिक्स ने पुष्पा 2 के ओटीटी राइट्स 275 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. बता दें कि साउथ फिल्म के लिए ओटीटी पर यह काफी बड़ी रकम है. सिर्फ ओटीटी ही नहीं बल्कि टीवी पर सैटेलाइट रिलीज के लिए भी पुष्पा 2 की सैटेलाइट डीलर्स से मेकर्स ने 450 करोड़ कमाए हैं. 






ओटीटी पर कब रिलीज हो रही पुष्पा 2 (Pushpa 2 OTT release date)
पुष्पा 2 के ओटीटी राइट्स भले ही नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं. लेकिन अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि अल्लू अर्जुन की यह फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज हो रही है. वैसे तो कोई फिल्म थिएटर्स में रिलीज होने करीब तीन महीने के बाद ही ओटीटी पर आती है. लेकिन पुष्पा 2 के बंपर कमाई करने की उम्मीद के चलते हो सकता है कि इसे ओटीटी पर देर से रिलीज किया जाए. 


पुष्पा 2 डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स (Pushpa 2 Distribution Rights)
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पुष्पा 2 के हिंदी वर्जन के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए 200 करोड़ की डील की गई है. उत्तर भारत में फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन के लिए यह डील रवीना टंडन के पति अनिल थडानी ने की है. वहीं साउथ में फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए 270 करोड़, विदेशी बाजार में 100 करोड़ या उससे ज्यादा की डील हुई है. कुल मिलाकर थिएटर रिलीज के लिए 570 करोड़ की डील पहले ही हो गई है. 






थिएटर्स में कब रिलीज हो रही पुष्पा 2 (Pushpa 2 release date in Theatres)
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 थिएटर्स में 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है. पहले इस तारीख पर अजय देवगन की सिंघम अगेन भी आने वाली थी, लेकिन बाद में फिल्म की तारीख को पोस्टपोन कर दिया गया. ऐसे में अब पुष्पा 2 के सामने कोई भी बड़ी फिल्म नहीं है. 


पुष्पा ओटीटी पर कितने में बिकी थी (Pushpa OTT Deal Price)
अल्लू अर्जुन की पुष्पा की बात करें तो ओटीटी प्ले के अनुसार इसके पहले पार्ट के राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने 30 करोड़ रुपये में खरीदे थे. ऐसे में पुष्पा 2 के लिए ओटीटी पर काफी महंगी और तगड़ी डील हुई है. पुष्पा के स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अल्लू अर्जुन के अलावा मुख्य भूमिका में रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल थे.  


यह भी पढ़ें: वाराणसी में Mr & Mrs Mahi ने की गंगा आरती, साड़ी पहने, बालों में गजरा लगाए बेहद खूबसूरत दिखीं जाह्नवी, राजकुमार संग दिए पोज