भोजपुरी पावरस्टार एक्टर और सिंगर पवन सिंह का नया म्यूजिक वीडियो आज सुबह लॉन्च हुआ है. इस म्यूजिक वीडियो ने लॉन्च होते ही धमाल मचा दिया है.  इस गाने का नाम 'मजनुआ पीटाता' है. ये एक दर्द भरा गाना है. हालांकि इस म्यूजिक वीडियो को यू-ट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. लॉन्च होने के बाद से ये यूट्यूब समेत कई म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर सुना जा रहा है और काफी हिट हो रहा है.

'मजनुआ पीटाता' गाने को खुद पवन सिंह  ने गाया है. इसका वीडियो और पिक्चराइजेशन बेहद कमाल का है. गाने में पवन सिंह के एक साथ भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस पल्लवी गिरी हैं. दोनों की शानदार केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. पवन सिंह का परफॉर्मेंस उनकी आवाज में फिट बैठता है.  पल्लवी गिरी दुल्हन बनी हैं. इसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं. य

पवन सिंह के  'मजनुआ पीटाता' गाने में पवन सिंह और पल्लवी गिरी के बीच रोमांटिक केमेंस्ट्री देखने को मिल रही है. इस गाने का म्यूजिक बहुत ही धांसू है जिसे प्रियांशु सिंह ने दिया हैं, वहीं इस गाने के बोल भी कमाल के हैं, जिसे रौशन सिंह विश्वास ने लिखे हैं. गाने को रवि पंडित ने डायरेक्ट  किया है और इसका कॉन्सेप्ट दीपिक सिंह ने दिया है. 

यहां देखिए पवन सिंह का नया गाना-

मिले 7 लाख से ज्यादा व्यूज

 'मजनुआ पीटाता' गाने को आज सुबह यशी फिल्म्स  के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च हुआ है. लॉन्च होने के बाद से ही इस गाने को 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर एक दिन पहले गाने के लॉन्च होने की जानकारी दी थी और साथ ही इसका पोस्टर भी शेयर किया था. 

ये भी पढ़ें-

सपना चौधरी ने घर के बच्चों के साथ खेला ये मजेदार Game, देखिए उनका मस्तीभरा ये वीडियो

राधे के लिए सोफिया हयात ने सलमान खान को सुनाई खरी-खरी, पूछा- अपनी उम्र की हीरोइन के साथ कब काम करेंगे ?