हरियाणवी डांसर और बिग बॉस फेम सपना चौधरी   सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती हैं. ये तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो उन्होंने हाल में शेयर किया है. इस वीडियो में वह अपने गांव वाले घर में बच्चों के साथ एक खेल रही हैं. इस खेल उनके क्षेत्र में खोसड़ेमार कहते हैं. 

सपना चौधरी के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह चप्पलों के ढेर को घेर कर खड़ी हैं और बच्चों ने उन्हें चारों ओर से घेर करहा है. वह इन चप्पलों का बचाव कर रही हैं. जबकि बच्चे इन चप्पल को उठाने कोशिश कर रहे हैं. धीरे-धीरे बच्चे सारी चप्पल उठा लेते हैं. वहीं, सपना के घेरे से  जैसे ही चप्पलें खत्म हो जाती हैं, तो वह भागने लगती हैं. एक-दो बच्चे उनपर चप्पल फेंकते हैं. 

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"खोसड़ेमार. आपके यहां इस खेल को क्या कहते हैं?" उन्होंने इसे बचपन की यादें भी बताया है. वहीं. सपना के इस वीडियो पोस्ट पर उनके फैंस कमेंट कर बता रहे हैं कि उनके यहां इस खेल को 'जूत घर' और 'चप्पल मार' जैसे नाम से बुलाया जाता है. 

यहां देखिए सपना चौधरी का खेल वाला वीडियो-

मेहनत और काबिलियत से हासिल की शोहरत

सपना चौधरी  अपनी काबिलियत और मेहनत के दम पर यहां तक पहुंची हैं. उन्होंने हाल में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक म्यूजिक के साथ अमिताभ बच्चन का एक डायलॉग आता है, "ये अपुन का औकात है, इंसान को अपनी औकात कभी नहीं भूलना चाहिए." 

ईश्वर का जताया आभार इस डायलॉग के साथ ही पहले सपना चौधरी अपने आज के लुक में दिखाई देती हैं और वीडियो के आखिरी में स्टेज पर डांस करती हुईं नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"हम ना भूले हैं और ना भूलेंगे." इसके साथ उन्होंने सबकुछ देने के लिए ईश्वर का आभार भी जताया है और बताया कि वह हमेशा सकारात्मक सोचती हैं.

ये भी पढ़ें-

TMC सांसद नुसरत जहां की प्रेंग्नेसी, अफेयर और तलाक की खबरों पर तसलीमा नसरीन ने कहा- बच्चे के लिए किसी पर डिपेंड होने की जरुरत नहीं...

दिवंगत बॉलीवुड एक्टर Kishore Kumar के बंगले को म्यूजियम में किया जाएगा तब्दील, प्रशासन ने शुरू की तैयारी