Nagma and Ravi Kishan Hot Romantic Video: बॉलीवुड और भोजपुरी जगत में अपनी अदायगी का सिक्का जमाने वाले एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं. सिनेमाई पर्दे से लेकर राजनीति की दुनिया में रवि किशन ने खूब नाम कमाया है. आज रवि किशन शोहरत और कामयाबी के शिखर पर हैं. आए दिन रवि किशन से जुड़ा कोई न कोई गाना सोशल मीडिया के गलियारों में वायरल हो ही जाता है लेकिन जो चीज सबको आज भी दीवाना बनाए हुए है वो है रवि किशन का तड़का भड़कता रोब. जी हां रवि किशन इस इंडस्ट्री का वो जाना माना नाम है जिनके गाने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाया करते थे. एक्टर के रोमांटिक अंदाज के भी लाखों चाहने वाले थे.


ऐसा ही 9 साल पुराना एक गाना है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ाए नजर आ रहा है . इस गाने में रवि किशन नगमा की खूबसूरती पर फिसलते हुए दिखाई दे रहे हैं. नगमा की मनमोहक अदाएं सीधा रवि किशन के दिल पर वार कर रही हैं. इस गाने का टाइटल है लहंगा उठा दे रिमोट से. इस गाने में इन दोनों की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.




टी- सीरीज हमार भोजपुरी पर रिलीज हुए इस गाने को 7 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने प्यार लुटाया है. साथ ही हजारों लोगों ने इस वीडियो पर लाइक और कमेंट की बौछार की है. ये गाना हिट फिल्म पंडित जी बताई नहीं बियाह कब होई का है. इस गाने को विनोद राठौड़ ने गया है.


kK Death: केके से पहले हार्ट अटैक से गई इन सेलेब्स की जान, एक एक्टर की उम्र केवल 40 साल थी


KK से लेकर लता मंगेशकर तक, 2022 में इतने सिंगर्स छोड़ गए दुनिया, म्यूजिक इंडस्ट्री को लगा जोर का झटका