Goriya Chand Ke Bhojpuri Song: मौजूदा समय में कब कौन सा गाना या डायलॉग सोशल मीडिया पर वायरल हो जाए पता ही नहीं चलता. वहीं अगर वह गाना भोजपुरी सिनेमा का तो क्या कहने. ऐसा ही एक भोजपुरी गाना इस समय इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. यह गाना गोरिया चांद के (Goriya Chand Ke Anjoriya) भोजपुरी सिनेमा की आन बान शान कहे जाने वाले दमदार कलाकार मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) का है. गोरिया चांद के गाने में मनोज तिवारी बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक भाग्य श्री (Bhagyashree) के साथ रोमांस फरमाते हुए नजर आ रहे हैं. 

भाग्य श्री के साथ मनोज तिवारी ने किया रोमांस

भोजपुरी के सुपरस्टार एक्टर मनोज तिवारी का यह गाना 8 साल पहले रिलीज किया गया था. मनोज फिल्म देवा का गोरिया चांद के गाना अब भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. गाने में आप देख सकते हैं कि किस कदर मनोज तिवारी हिंदी सिनेमा जगत की एक्ट्रेस भाग्य श्री के साथ प्यार का इजहार करते नजर आ रहे हैं. गोरिया चांद के में भाग्य श्री की खूबसूरती पर अपना दिल हार बैठे मनोज ने कमाल कर दिया है. अपनी मधुर आवाज में इस गाने को गाने वाले गायक और कोई नहीं मनोज तिवारी हैं. इस भोजपुरी गाने की पोपुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इतने सालों बाद भी यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

https://youtu.be/VOtS75Xlfgg

गोरिया चांद के यूट्यूब पर हैं इतने ब्यूज

वहीं गौर किया जाए मनोज तिवारी और भाग्य श्री के गोरिया चांद के भोजपुरी सान्ग के यूट्यूब ब्यूज के बारे में तो फिलहाल इस सुपरहिट गाने को 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है. ऐसे में  इस बेहतरीन गाने की सफलता के लिए यह प्रमाण काफी है. वहीं इस गाने मे मनोज और भाग्य श्री की जोड़ी को फैन्स काफी सराहा है. साथ ही गोरिया चांद के पर अपनी राय रखते हुए फैन्स ने कमेंट कर दोनों कलाकारों की जोड़ी को सुपरहिट बताया है. 

Aamir Khan Sister Debut: टीवी शो में काम करेंगी आमिर खान की बहन निखत खान, इस सीरियल से करने जा रहीं डेब्यू

Bhool Bhulaiyaa 2: दूसरे वीकेंड में भी 'भूल भुलैया 2' ने बॉक्स ऑफिस पर की जमकर कमाई, यहां जानें कुल कलेक्शन