साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने एक बार फिर साल 2022 में फिल्म सरकारु वारी पाटा से दस्तक दे दी है. महेश साल 2020 में अपनी आखिरी फिल्म सरिलेरु नीकेवरु में नजर आए थें. जिसने थिएटर में जबरदस्त कलेक्शन किया था. अनिल रविपुड़ी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 142 करोड़ रुपए की कमाई की थी.


वहीं, इस बार दो साल के बाद भी शायद ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिल रहा है. अभी से ही महेश की आने वाली फिल्म सरकारु वारी पाटा जो 12 मई को रिलीज होने वाली है, उसकी दूसरे दिन के पूरी 162 शो के टिकट की एडवासं बूकिंग हो गई है. जिससे यह तो साबित हो गया है कि महेश की फिल्मों का क्रेज लोगों के सर पर चढ़कर बोलने वाला है. यह हाल तो बस हैदराबाद का है और सिटी में क्या इस फिल्म कलेक्शन होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.


वहीं महेश की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म सरकारु वारी पाटा एक कामर्शियल एंटरटेनर है, जिसे परशुराम पेटला ने डायरेक्ट किया है. दरअसल यह फिल्म कोरोना के कारण पोस्टपोन कर दी गई थी. इसे नवीन येरनेनी, वाई रवि शंकर, राम चरंता, गोपीचंद अचंता ने मैत्री मूवी मेकर्स, जीएमबी एंटरटेनमेंट और 14 रील्स प्लस बैनर्स के तहत  प्रड्यूस किया गया है.  


वहीं, प्री रिलीज इवेंट के दौरान महेश बाबू ने लोगों के सवालों के जवाब दिए. इस दौरान कुछ फैंस ने उन्हें चीयर करना शुरू कर दिया, जिसके बाद वह इमोशनल हो कर रो पड़े. उन्होंने कहा इन दो सालों में बहुत सारी चीजें हुईं और बहुत सी चीजें बदल गई हैं. मैंने अपने करीबियों को खोया है. लेकिन आप लोगों के सपोर्ट से एक बार फिर मैं आप सभी के बीच हूं. मैं अपनी लाइफ में आगे बढ़ूंगा. इस 12 मई को सरकारु वारी पाटा रिलीज हो रही है, तो ये हम सबे लिए एक उत्सव से कम नहीं होगा. 


भाई को खोया
बता दें कि महेश बाबू ने अपने बड़े भाई रमेश को खोया था. उनका निधन 8 जनवरी को लिवर में आई कुछ दिक्कत के कारण हुआ था. और वह कोविड के कारण अपने भाई की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाए थे. जिसका उनको मलाल है. यही कारण रहा कि उन्होंने बड़े पर्दे से कुछ समय के लिए दूरी बना ली थी.


ये भी पढ़ें:-


Stop Running Anupama: सीरियल अनुपमा को बंद करने की मांग, व्यूअर्स ट्वीट कर निकाल रहे हैं गुस्सा